सही तरीके से मास्क पहनने की समझाइश, काटे चालान

मास्क वितरित किए, दुकानो व ऑटो रिक्शा पर स्टीकर चस्पा किए

<p> नागौर. बिना मास्क घूम रहे बाइक चालक का चालान काटते कार्मिक।</p>
नागौर. शहर में बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे गए। नगर परिषद की ओर से लोगों को मास्क पहनने का तरीका समझाया गया। मुंह व नाक को ढककर रखने की हिदायत दी गई।
आयुक्त मनीषा चौधरी ने बताया कि शहर के रेलवे स्टेशन, पुराना हॉस्पीटल, पुराना फलौदी बस स्टैंड एवं माही दरवाजा सर्किल क्षेत्र में मास्क वितरित किए। दुकानो व ऑटो रिक्शा पर स्टीकर चस्पा किए गए। लोगों को मास्क सही ढंग से नाक व मुंह ढककर रखने की समझाइश की। बिना मास्क घूम रहे व्यक्तियों के चालान काटे गए। नकास व माही दरवाजा सफाई सर्किल के कर्मचारियों ने रैली निकाली। जन जागृति अभियान के प्रभारी कलीम अशरफ, सहायक प्रभारी मोहम्मद अजहरुदीन, प्रेम गुजराती समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 27 नवम्बर को ‘संक्रमण लेन-देन का फर्राटा, कहीं दबोच न ले कोरोना, बेखौफ हो रहे वाहन चालकÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। इस पर हरकत में आई नगर परिषद ने बगैर मास्क पहने बाइक चलाने वालों के चालान काटे तथा मास्क को सही तरीके से पहनने को लेकर समझाइश भी शुरू की।
सख्ती बरतने की दरकार
कोरोना महामारी में संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है, लेकिन नियमों की पालना में कोताही बरती जा रही है। कहीं कार्रवाई जैसा कुछ दिख जाए तो मास्क जरूर पहन लेते हैं, अन्यथा बिना मास्क ही घूमते नजर आ रहे हैं। इस तरह के मामलों में सख्ती बरतने की दरकार है, ताकि संक्रमण का अंदेशा खत्म हो सके।
आश्रय स्थलों में स्वच्छता रखने के निर्देश
नागौर. नगर परिषद की ओर से संचालित आश्रय स्थलों की प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इसमें विभिन्न मुददों पर चर्चा की गई।
आयुक्त मनीषा चौधरी ने आश्रय स्थलों की नियमित सफाई रखने के निर्देश दिए। रजाई, कम्बल, बिस्तर साफ-सुथरे रखने, पेयजल, बिजली के प्रबंध रखने एवं चौबीसों घंटे खुले रखने को लेकर निर्देशित किया। आश्रय स्थलों में रूकने वाले लोगों को समुचित सुविधा दिए जाने की बात कही। सेनेटाइज करने के लिए सफाई शाखा के विजय बारासा को निर्देश दिए। स्टोर प्रभारी जयसिंह राठौड़, एनयूएलएम के मनीष नामा आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.