तीन हजार से जयादा पौधे लगाने पर इंजीनियर्स सम्मानित

Nagaur. नेहरी डेम पर जल एवं पर्यावरण में पौधे लगाने में अहम योगदान देने वाले इंजीनियर्स व कर्मचारी सहित 23 जनों का बुधवार को सम्मान किया गया

<p>The chief guest honoring the engineers and personnel at the Nehri Dame program at Gogelav, the editorial in-charge of Rajasthan Patrika, Rudresh Sharma and Padma Shri Himtaram Bhambhu.</p>

नागौर. नेहरी डेम पर जल एवं पर्यावरण में पौधे लगाने में अहम योगदान देने वाले इंजीनियर्स व कर्मचारी सहित 23 जनों का बुधवार को सम्मान किया गया। इंजीनियर्स डे पर हुए कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में अधीक्षण अभियंता महेन्द्र प्रकाश सोनी, अधिशासी अभियंता उमेश कुमार मीणा, सहायक अभियंता रामजस मिर्धा, सेवानिवृत वरिष्ठ सहायक शक्तिनारायण माथुर, कनिष्ठ सहायक मोहित बागडिय़ा, हेल्पर मनोज, कनिष्ठ सहायक प्रदीपसिंह राजपूत, परिजयोजना प्रबंधक संजय कुमार जोशी, फोरमैन में कैलाश ओझा, बिहारी, सिंह, मैकेनिक धनंजय चौबे, इलेक्ट्रीशियन शैतानराम नायक, पंप चालक पप्पू कुमार मिश्रा, कम्प्यूटर ऑपरेटर मो. शाहिद, हेल्पर हरेन्द्र, चौकीदार प्रकाश, वाहन चालक शकील अहमद व हेल्पर कमलकिशोर को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले इंजीयर्स एवं कर्मियों ने पद्मश्री से सम्मानित हिम्मताराम भांभू की प्रेरणा से प्रेरित होकर 3100 पौधे लगाए थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नागौर राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी रूद्रेश शर्मा थे। इनको यह पुरस्कार संपादकीय प्रभारी रूद्रेश शर्मा एवं हिम्मताराम भांभू ने प्रदान किए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शर्मा ने पर्यावरण में पेड़ों की महत्ता समझाई। पर्यावरण प्रेमी भांभू ने कहा कि पेड़ नहीं रहेंगे तो फिर जीवन ही नहीं रहेगा। इस दौरान परिसर में पौधे भी लगाए गए। डीएफओ ज्ञानाराम माकवा ने भी पर्यावरण से जुड़े विषयों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के हरिराम धारणियां, के्रदीय मशाला बोर्ड सदस्य भोजराज सारस्वत आदि मौजूद थे।
गणपति के भजनों पर श्रद्धा से झूमे श्रद्धालू
नागौर. झाड़ीसरा में चल रहे गणपति महोत्सव में भजन संध्या हुई। इसमें गणपति पर आधारित भजन प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर रामद्वारा के महंत जानकीदास ने कहा कि इन धार्मिक आयोजनों के माध्यम से हिंदू समाज में एक नई चेतना और नई उर्जा का संचार होता है इसलिए समय-समय पर इस प्रकार के आयोजनों के द्वारा भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को पुनर्जीवित करना अत्यंत आवश्यक है । कार्यक्रम में बाल कलाकार सरिता राव ने गणपति वंदना के साथ गुरु वंदना सहित भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मेघराज राव, झाड़ीसरा खंड के सत्संग प्रमुख नेमीचंद सेन, विश्व हिंदू परिषद के झाड़ीसरा खंड के मंत्री प्रहलाद पारीक, नत्थूराम सिंवर, दानाराम पुनिया, राजेंद्र पारीक, भंवरलाल भादू आदि मौजूद थे।
नमक सत्याग्रह पर लघु नाटिका
नागौर. महॉत्मा गांधी राजकीय विद्यालय इंग्लिश मीडियम बख्तासागर के विद्यार्थियों ने मंगलवार को गांधी के नमक सत्याग्रह पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। इसमें नमक सत्याग्रह से जुड़े तथ्यों का जीवंत मंचन किया गया। इसमें स्कूल के विद्यार्थी मरियम शेख, हर्षिता सिंह,मीनल,यशवर्धन, रविन्द्र, मनीष आदि ने भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य मदनलाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय के छात्रों की ओर से प्रस्तुत इस लघु नाटिका को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उपखंड अधिकारी सुनील पंवार एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मेहबूब खोखर नेा पुरस्कृत किया। इस दौरान संयोजक संतोष मांजू, बजरंग सांखला आदि मौजूद थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.