नकल का मामला सामने आने पर बर्खास्त होंगे कर्मचारी : कलक्टर सोनी

रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्टर व एसपी ने ली विभागाधिकारियों की बैठक

<p>लाडनूं. बैठक लेते जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी</p>
लाडनूं. पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। डॉ. सोनी ने कहा कि सर्वप्रथम दूरदराज से पहुंचने वाले रीट अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र की जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क पर कार्मिकों की नियुक्ति के साथ वहां आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने पूर्व तैयारियों को लेकर सीबीईओ को परीक्षा केन्द्रों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत देते हुए कहा कि यदि परीक्षा केन्द्र में किसी प्रकार की परीक्षा संबंधी पुस्तक अथवा इस प्रकार की कोई लिखित सामग्री पाई गई तो इसके लिए सीधे तौर पर आप जिम्मेदार रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि नकल में लिप्त कार्मिक को तुरन्त प्रभाव से बर्खास्त कर दिया जाएगा। अत: सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सजगता के साथ अपनी ड्यूटी करनी है। अधिशासी अधिकारी को इन्द्रा रसोई के माध्यम से अधिक से अधिक परीक्षार्थी लाभान्वित हों इसके लिए पूरी तैयारी करें। उपखण्ड अधिकारी अनिल गढ़वाल ने बताया कि ब्लॉक में बनाए 14 केन्द्रों पर व्यवस्थाएं माकूल हैं। इसके अलावा चार हेल्प डेस्क पर अनुभवी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। पार्किंग एवं टेक्सी की व्यवस्था भी सुव्यवस्थित है। अभ्यर्थियों के भोजन एवं आवास की नि:शुल्क व्यवस्था जनसहयोग से की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने कहा कि परीक्षा केन्द्र से लेकर विविध सार्वजनिक स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों के नाम व मोबाईल नं. प्रत्येक ब्लॉक अधिकारी के पास रहने चाहिए। पुलिस उपअधीक्षक एवं थानाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड पर पुलिस की माकूल व्यवस्था रहनी चाहिए ताकि जान को जोखिम में डालकर कोई यात्रा न करे। इस अवसर पर डीएसपी गोमाराम, ईओ मघराज डूडी, बीसीएमओ डॉ. मूलचन्द चौधरी, तहसीलदार कुलदीप भाटी, सीबीईओ श्रीचन्द कुल्हरी, विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, एईएन जितेन्द्र जांगिड़, गजानन्द प्रजापत, जेईएन राजकुमार, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्रीकृष्ण जांगिड़, सांवरमल शर्मा सहित अधिकारी मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.