भामाशाह बदलेंगे कांकरिया विद्यालय की सूरत

Nagaur. विद्यालय विकास प्रबन्धन समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

<p>Nagaur. People present in the meeting of the School Development and Management Committee held in Seth Kishanlal Kankaria Vidyalaya</p>

नागौर. सेठ किशनलाल कांकरिया विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति कि बैठक प्रधानाचार्य शंकरलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें विद्यालय को सुविधाओं से सुव्यवस्थित व सज्जित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें विधालय में 11 हजार व अधिक राशि की सामग्री या अर्थ करने वाले भामाशाहो का कोरोनाकाल समय बाद होगा। भामाशाहो के नाम बोर्ड पर लिखे जाएंगे। राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय खिलाडिय़ों-प्रशिक्षकों के नाम भी बोर्ड पर लिखे जाएंगे। सरकारी सुविधाओं सहित समस्त योजनाओं की जानकारी के फ्लेक्स बनवाए जाएंगे। वाचनालय में विद्यार्थियो के लिए इनवर्र्टर लगाने, विधालय में शेष रहे सभी कक्षाओ में चार पंखे ओर दो ट्यूबलाइट लगाने, छात्रों को कोविड गाइडलाइन के तहत पढ़ाने, भामाशाहों या विकास कोष से छात्रों के परिचयपत्र देने, भामाशाहों की मदद से विद्यालय की दीवारों पेन्टिंग कराने व खेल आदि गतिविधियों को कराने, परिणामजनक खेल वाले टीमों के आवश्यकतानुसार कमेटी बनाकर खेल सामाग्री खरीदने, नामांकन बढ़ोत्तरी के लिए प्रसार करने, विद्यार्थियों व शिक्षकों की रचनाओं का विद्यालय पत्रिका के विज्ञापनों के सहयोग से प्रकाशित करने, विद्यार्थियों की रूचि के अनुसार अभिव्यक्ति के लिए भित्ति पत्रिका के लिए विशेष बोर्ड बनवाने, खेल मैदान में कई जगहों पर बेंच लगवाने आदि के निर्णय लिए गए। सचिव शिवशंकर व्यास ने बताया कि इस मौके पर भामाशाहों की ओर से विद्यालय के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई। इसमें महावीर इंटरनेशन के अध्यक्ष गौतमचंद कोठारी की ओर से बालिकाओ के यूज सेनेट्री पैड को नष्ट करने की मशीन विद्यालय को भेंट की जाएगी। कृषि उपजमंडी व्यापार मण्डल अध्यक्ष मूलचंद भाटी व हीरालाल भाटी की ओर से प्याऊ का जीर्णोद्धार कराने, स्कूल संरक्षक सुरेश राठी व शरद राठी तथा विमलंचद अग्रवाल की ओर से स्कूल में सभी तरह के निर्माण व अन्य कार्य में सहयोग करने की घोषणा की गई। इसमें अनिल बांठिया,प्रमिल नाहटा,अरुण बोहरा,अमरचंद शर्मा विजय पुरोहित,मो शाहिद गौरी,रफत खा, जमील अंसारी,सलीम गोरी, चन्द्र शेखर व्यास, विमलेश देवड़ा,बुद्धाराम विश्नोई आदि मौजूद थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.