मुजफ्फरनगर

दिग्गजों काे हराकर जिला पंचायत चुनाव में चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने मारी बाजी

मुजफ्फरनगर में छह सीटें जीतकर अध्यक्ष पद के चुनाव के तैयारी में आजाद समाज पार्टी, भाजपा समेत दिग्गजों को हराकर जीत की ओर अग्रसर हुए आजाद समाज पार्टी के युवा नेता

मुजफ्फरनगरMay 04, 2021 / 08:35 pm

shivmani tyagi

UP Panchayat Chunav: जीत की खबर सुनते ही थम गई महिला प्रधान पद प्रत्याशी की सांसे, दोबारा होगा चुनाव

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर muzaffaragar news त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव panchayat chunav
में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर Bhim Army founder Chandrashekhar की आजाद समाज पार्टी Azad Samaj party के प्रत्याशियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सत्ताधार पार्टी भाजपा के साथ-साथ सपा, रालोद, बसपा सहित सभी राजनीतिक दलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुजफ्फरनगर में तमाम राजनीतिक दलो के समर्थित प्रत्याशियों ने कड़ी मशक्कत कर चुनाव जीतने के लिए हर हाथ कंडा अपनाया। मुजफ्फरनगर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आए परिणाम में जनपद की 43 जिला पंचायत की सीटों पर सत्ताधारी पार्टी भाजपा बड़ी मुश्किल से दहाई का आंकड़ा पर कर पाई है। रालोद और सपा का भी यही हाल है। यहां पंचायत चुनाव में सब से अधिक नतीजे उभरते दलित नेता चंद्रशेखर आजाद की राजनैतिक पार्टी आजाद समाज पार्टी के पक्ष में आए हैं।
यह भी पढ़ें

अमेठी में राहुल गांधी के वफादारों ने भी छोड़ा साथ, जीते सिर्फ दो सदस्य, स्मृति ईरानी का भी नहीं चला जादू, अब जिला पंचायत अध्यक्ष पर घमासान

आजाद समाज पार्टी के छह प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदीश पाल का दावा है कि उनकी पार्टी मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत पद पर भी दावेदारी करेगी। जिला पंचायत सदस्य के छह पद जीतने के बाद आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है। जीतने वाले प्रत्याशियों में वार्ड एक से गोविंद ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित उम्मीदवार को करीब 2100 वोटों से पराजित किया, वार्ड 4 से तहसीन बानो पत्नी से सईदुजमा ने अपने प्रतिद्वंदी रालोद समर्थित प्रत्याशी पराग चौधरी को 2000 से अधिक मतों से पराजित किया। इसी तरह से वार्ड 12 से अमरकांत मलिक उर्फ चीकू लगभग 300 वोटों से विजई घोषित हुए, वार्ड 28 से नूरजहां पत्नी मोहम्मद सलीम ने 4 बार की जिला पंचायत सदस्य मधु शर्मा पत्नी पुष्पेंद्र शर्मा को लगभग 15 वोटों से पराजित किया। वार्ड 35 से श्रीमती सबा पत्नी शान मोहम्मद ने भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र को 3000 से अधिक वोटों से पराजित किया। वार्ड 36 से फरजाना पत्नी शाह नजर ने भाजपा प्रत्याशी अंकुर पाल को पराजित कर चुनाव जीता। इस तरह आजाद समाज पार्टी का चुनाव में बेहतर प्रदर्शन रहा।
यह भी पढ़े: एक रुपया खर्च नहीं होगा, बढ़ जाएगी आपके पंखे की रफ्तार और घट जाएगा बिजली बिल
यह भी पढ़े: अगर आपको भी आजकल कुछ भी छूने से लग रहा है करंट ताे जान लीजिए इसकी वजह
यह भी पढ़े: पंचायत चुनाव में सवा करोड़ वाली मर्सिडीज से पर्चा दाखिल करने पहुंचा गांव का प्रत्याशी

Home / Muzaffarnagar / दिग्गजों काे हराकर जिला पंचायत चुनाव में चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने मारी बाजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.