म्यूचुअल फंड

नए साल में बनना है अमीर तो जरुर करें ये 5 काम

4 Photos
Published: December 28, 2017 10:51:45 am
1/4

बचाने की आदत का करें सकंल्प
ज्‍यादातर लोगों की शिकायत होती है कि उनके पास पैसे आते तो हैं, लेकिन बचते नहीं हैं। ऐसे में आप हर महीने ऑटोमैटिक बैंक ट्रांसफर शुरू करें, जिससे आपका पैसा तो बचेगा ही, साथ ही साथ इसके बढ़ने के भी चांसेज बढ़ जाते हैं।

2/4

सफल लोगों की संगत
ज्‍यादातर सफल लोग अपने लक्ष्य को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं। ऐसे में आप भी उन्‍हें फॉलो करने के लिए इनकरेज होंगे। अगर आपको नहीं लगाता है कि आपके चारों ओर सफल लोग नहीं हैं, तो पेशेवर लोगों के ग्रुप को ज्‍वाइन करें।

3/4

खुद को दें 20 मिनट का समय
नए साल में खास क्‍लास या ग्रुप ज्‍वाइन करें या फिर किसी नई स्किल को सीखने पर हर रोज 20 मिनट का समय जरुर लगाएं

 

4/4

खर्चों का रखें हिसाब
हर महीने जो खर्च कर रहे हैं, उसका हिसाब रखना शुरू करें। अमीर बनने वाले बहुत से लोग ऐसा मानते हैं। इससे आपको अपने खर्च की प्रकृति के बारे में पता चलेगा।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.