कारोबार

कम निवेश से भी इन तरीकों से पा सकते हैं बेहतर रिटर्न

4 Photos
Published: January 04, 2018 09:43:22 am
1/4

 

लंबी अवधि का सोचें
अगर आप तीन से पांच साल के लिए सिप के जरिए मल्‍टीकैप म्‍यूचुअल फंडों में निवेश करते हैं तो बाजार में कई ऐसी कंपनियां है जो आपको बेहतर रिटर्न देती है।

2/4

ऐसे मिलेगा फायदा

म्‍यूचुअल फंडों में निवेश करने का सबसे बेहतरीन सिप को माना जाता है। आप जितने पैसे लगाते हैं उसके बदले आपको उस म्‍यूचुअल फंड के यूनिट आवंटित कर दिए जाते हैं। मान लीजिए, अगर आपके निवेश के समय बाजार में तेजी है और म्‍यूचुअल फंड का एक यूनिट 25 रुपए का है तो आपको 20 यूनिट 500 रुपए के बदले आवंटित किए जाएंगे। अब अगले महीने मान लीजिए बाजार में गिरावट आती है तो और यूनिट की कीमत घट कर 20 रुपए रह जाती है तो आपको 500 रुपए में ही 25 यूनिट मिलेंगे।

3/4

सिप में निवेश
एसआईपी यानि सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान, इसमें प्रति माह कम से कम 500 रुपए का निवेश कर सकते हैं । निवेश की समय-सीमा 5 साल लेकर चलिए, फिर देखिए आपके द्वारा किस्‍तों में लगाई गई राशि पर कितना अधिक रिटर्न मिलता है।

4/4
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.