SBI देगा 45 मिनट में 5 लाख का Loan, 6 महीने नहीं देनी होगी EMI

SBI Loan पर सालाना 7.25 फीसदी की दर से लेगा ब्याज
Registered Mobile Number से कर सकते हैं आवेदन

<p>SBI give 5 lakh rs loan, installment will not be given in 180 days</p>

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिसकी वजह से देश के लोगों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। कारोबार पूरी तरह से ठप है। कमाई के जरिए पूरी तरह से बंद हैं। कुछ ही सेक्टर्स को हल्की फुल्की राहत मिली हुर्ह है। इस पूरे लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशान मिडिल क्लास ( Middle Class ) है। ऐसे में लोगों की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की ओर से एसबीआई पर्सनल इमरजेंस लोन ( SBI Personal Emergency Loan ) सुविधा शुरू की है। जिसके तहत सिर्फ 45 मिनट में घर बैठे 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। वो भी बेहद कम ब्याज दर पर। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस लोन के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- Corona Time में FMCG और Consumer Durables Companies ने Staff को दिया Increment और Bonus

क्या हैं इस लोन के फायदे
– सबसे पहला फायदा ये है कि अगर लोन मिलने के बाद आपको अगले छह महीने तक किसी तरह की किस्त नहीं चुकानी होगी। यानी मई में लोन मिलने के बाद आापको अक्टूबर तक ईएमआई से छुट्टी मिल जाएगी।
– एसबीआई आपको सबसे सस्ती ब्याज दरों में लोन मुहैया कर रहा है, इसके लिए सालाना ब्याज दर 7.25 फीसदी है।
– आपको इस सुविधा के तहत 2 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।
– पेंशन लोन 2.5 लाख रुपए रखी गई है, जबकि सर्विस क्लास के लिए यह लिमिट 5 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ेंः- 15 साल के निचले स्तर पर Manufacturing Sector, 27.4 अंक पर आया इंडेक्स

ऐसे करें लोन के लिए आवेदन
– इस लोन को लेने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PAPL टाइप कर स्पेस देकर अकाउंट नंबर के अंतिम 4 डिजिट टाइप करके 567676 पर एसएमएस करना होगा।
– एसबीआई के योनो ऐप से भी लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
– योना ऐप में आपको Avail Now option का चुनाव करना होगा।
-लोन अकाउंट और उसकी अवधि के बारे में पूछा जाएगा।
– आपके रजिस्टटर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे डालने के बाद आपके खाते में लोन ट्रांसफर हो जाएगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.