जानिए Post Office की किस स्कीम में नहीं मिलता है Tax Benefit, क्या आप भी है इस धोखे में

एमआईएस से लेकर आरडी और किसान विकास पत्र जैसी योजनाओं में नहीं मिलता है टैक्स बेनिफिट
सुकन्या, पीपीएफ और एनएससी में 80सी के तहत निवेश करने पर मिलती है सभी को टैक्स में छूट

<p>Know which scheme of post office does not get tax benefit</p>

नई दिल्ली। देश में करोड़ों लोग टैक्स बचाने के लिए सरकार और एलआईसी की कई स्कीमों में इंवेस्ट करते हैं। अब तो पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम ऐसी हैं जो आपको टैक्स बेनिफिट भी देती हैं। उनमें कुछ ऐसी भी हैं जो टैक्स बेनिफिट के दायरे में नहीं आती, लेकिल लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती और उनमें टैक्स बेनिफिट के लिहाज से निवेश कर लेते हैं। जिसके बाद रिटर्न भरते वक्त मालूम होता है तो पछतावा भी होता है। आज आपको पोस्ट ऑफिस की तमाम योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, किनमें आपको टैक्स बेनिफिट मिलता है और किनमें नहीं?

सुकन्या समृद्घि योजना

– पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 7.60 फीसदी ब्याज मिलता है।
– इस योजना में मिनिमम 250 रुपए का निवेश किया जा सकता है।
– योजना में अधिकतम 1.50 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है।
– एक लड़की के नाम पर सिर्फ एक ही अकाउंट क्रिएट किया जा सकता है।
– इस योजना में 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

senior-care.jpg
– पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम के तहत 7.40 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
– इस स्कीम में सीनियर सिटीजन न्यूनतम हजार रुपए से शुरुआत कर सकते हैं।
– अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश इस स्कीम में किया जा सकता है।
– इस स्कीम में इंवेस्टमेंट टेन्योर 5 साल और न्यूनतम आयु सीमा 60 साल है।
– इस स्कीम के तहत निवेशकों को 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड

ppf-investment.jpg

– पोस्ट ऑफिस में पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर निवेश करने पर 7.10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
– यहां पर न्यूनतम निवेश 500 रुपए से शुरू होता है और अधिकतम सीमा 1.5 लाख प्रति वर्ष है।
– इस योजना का इंवेस्टमेंट टेन्योर 15 वर्ष है, इससे मिलने वाला रिटर्न टैक्स फ्री होता है।
– इस इंवेस्टमेंट में होने वाले निवेश के तहत 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट भी दिया जाता है।

नेशनल सर्टिफिकेट स्कीम ( 8th इश्यू )

post_office_national_savings_certificate.png
– पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम पर निवेशकों को 6.80 फीसदी का ब्याज मिलता है। – इस स्कीम में मिनिमम 1000 रुपए और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
– इस निवेश में टीडीएस की भी कोई कटौती नहीं की जाती है।
– इसके अलावा आपको सालना निवेश पर टैक्स बेनिफिट भी दिया जाता है।
टाइम डिपोजिट

post_office_time_deposit.jpeg
– पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम के तहत 5.50 से लेकर 6.70 फीसदी की ब्याज इर मिलती है।
– इस योजना में न्यूनतम 1000 रुपए का निवेश किया जा सकता है।
– योजना में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नही है।
– निवेश का टेन्योर 1, 2, 3 और 5 साल का है।
– इस इंवेस्टमेंट में होने वाले निवेश के तहत 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट भी दिया जाता है।
किसान विकास पत्र

kvp.jpg

– पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र में 6.90 फीसदी का ब्याज मिलता है।
– इस योजना में निवेश की न्यूनतम सीमा 1000 रुपए रखी गई है, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
– इस योजना के तहत आप 2.5 साल के बाद विकास पत्रों के बदले कैश ले सकते हैं।
– इस योजना में आपको किसी तरह का कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है।

पीओएमआईएस

post-office-monthly-income-scheme.png
– पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में 6.60 फीसदी का ब्याज मिलता है।
– इस स्कीम में सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह के अकाउंट खोले जा सकते हैं।
– मिनिमम 1000 रुपए के साथ इस अकाउंट में निवेश किया जा सकता है।
– सिंगल अकाउंट में निवेश की सीमा 4.5 लाख रुपए और ज्वाइंट में अधिकतम सीमा 9 लाख रुपए है।
– दोनों तरह के अकाउंट का टेन्योर 5 साल और मंथली रिटर्न की गारंटी है।
– खास बात तो यह है कि इस स्कीम में निवेश करने से टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता हैै।
रिकरिंग अकाउंट

post_office_recurring_account.png
– पोस्ट आफिस के रिकरिंग अकाउंट में निवेश करने से 5.80 फीसदी का ब्याज मिलता है।
– न्यूनतम 100 रुपए का निवेश और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
– निवेश का टेन्योर 5 साल का है।
– लेकिन यहां पर निवेश करने से आपको टैक्स बेनिफिट में कोई फायदा नहीं मिलता है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट

post_office_saving_account.jpg

– पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में आपको 4 फीसदी का ब्याज मिलता है।
– इस अकाउंट में आपको 500 रुपए न्यूनतम खर्च करने को मिलेगा।
– इस अकाउंट में निवेश की कोई सीमा नहीं है।
– 10 हजार रुपए पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होगा।
– यहां पर सेविंग अकाउंट खोलने पर अपको टैक्स बेनिफिट में कोई फायदा नहीं मिलता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.