Post Office की MIS स्कीम कराएगी हर महीने कमाई, करना होगा आपको इतना निवेश

– Post Office की MIS में एक हजार रुपए से लेकर 4.5 लाख तक का कर सकते हैं निवेश- Post Office की इस स्कीम में खोला जा सकता है सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह के अकाउंट

<p>Know About Post office monthly income scheme and its benefits</p>

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) में इक्विटी मार्केट में निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी म्यूचुअल फंड और एसआईपी में निवेश भी नुकसान की ओर इशारा कर रहा है। दूसरी ओर सरकार की ओर से दूसरी स्मॉल सेविंग स्कीम में ब्याज दर भी कम हो रही है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) लोगों को हर महीने कमाई करने का मौका दे रही है। अगर आप अकेले निवेश करते हैं तो 1000 रुपए से 4.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। वहीं ज्वाइंट इंवेस्टमेंट के तहत 9 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है। जिसके बाद आपको हर ब्याज का मिलने रुपया आपको कमाई कराता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस योजना के बारे में…

यह भी पढ़ेंः- गैस रिसाव की घटनाओं से लिया सबक, सरकार ने बनाई Manufacturing Industry के लिए Guidelines

क्या है इस स्कीम के फायदे?
– ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने पर ब्याज के यप में मिलने वाली इनकम को दोनों अकाउंट में बराबर दी जाती है।
– ज्वाइंट अकाउंट को किसी भी वक्त सिंगल में और सिंगल को ज्वाइंट में कंवर्ट किया जा सकता है।
– अकाउंट में किसी तरह का चेंज कराने से पहले आपको ज्वाइंटली एप्लीकेशन देना होगा।

यह भी पढ़ेंः- Equity Market Investors को रहना होगा सावधान, हो सकता है बड़ा नुकसान

अकाउंट के लिए शर्तें
– अगर आपको अकाउंट खुलवाए एक साल नहीं हुआ है तो आप उसमें से रुपया नहीं निकाल सकेंगे।
– अगर निवेश को एक से 3 साल हुए हैं तो आपको 2 फीसदी काटकर रुपया मिलेगा।
– 3 साल के निवेश के बाद और स्कीम मैच्योरिटी से रुपया निकालने पर एक फीसदी काटा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- SBI Wecare Deposit से मिलेगा बुजुर्गों को ज्यादा फायदा, इस तरह से उठा सकते हैं लाभ

स्कीम की खास बातें
– अकाउंट को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करा सकते हैं।
– स्कीम के 5 साल पूरे होने पर आप दोबारा इंवेस्टमेंट कर सकते हैं।
– स्कीम में नॉमिनी भी नियुक्त हो सकता है, ताकि मूल निवेशी को कुछ होने पर नॉमिनी को रुपया मिल सके।
– इस स्कीम में आपको ब्याल पर टैक्स देना होता है, टीडीएस नहीं कटेगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.