पीएम मोदी के इस फैसले के बाद रोज 100 रुपए जमा करने पर हो जाएंगे 10 लाख रुपए

पीपीएफ की बात करें तो बढ़ी हुई ब्याज दर से आप पीपीएफ के माध्यम से 15 साल बाद लखपति बन सकते हैं।

<p>पीएम मोदी के इस फैसले के बाद रोज 100 रुपए जमा करने के पर हो जाएंगे 10 लाख रुपए</p>

नर्इ दिल्ली। गुरुवार को फाइनेंस मिनिस्ट्री की आेर से स्माॅल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। जिसके बाद से पीपीएफ से लेकर किसान पत्र, सुकन्या समृद्घि योजना आदि योजनाआें की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। अगर पीपीएफ की बात करें तो बढ़ी हुई ब्याज दर से आप पीपीएफ के माध्यम से 15 साल बाद लखपति बन सकते हैं। खास बात ये है कि आपको इसके लिए बड़ी रकम जुटाने की कोर्इ जरुरत नहीं है। आप रोज 100 रुपए के छोटे अमाउंट को बचत में डालकर पीपीएफ से से 10.55 लाख रुपए मालिक बन सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कैसे…

रोज 100 रुपए करें जमा आैर बन जाएं लखपति
– पीपीएफ के लिए आप रोज 100 रुपए बचाते हैं तो यह महीने का 3000 रुपए होगा।
– साल के हिसाब से यह 36,000 रुपए रहेगा।
PPF का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल होता है।
– ब्याज की कंपाउंडिंग सालाना आधार पर होती है।
– 15 साल के बाद आपके अकाउंट में 10.55 लाख रुपए जमा हो जाएगा।
– पीपीएफ को 15 साल की अवधि पूरी होने के बाद और 5 साल आगे बढ़ाने की सुविधा है।
– आप इस सुविधा का लाभ लेकर 20 साल तक अकाउंट में डिपॉजिट करते हैं रकम बढ़कर 17.79 रुपए हो जाएगी।

आखिर क्या कंपाउंडिंग का आधार?
– अगर एक साल में 36,000 रुपए का निवेश किया है तो 8 फीसदी ब्याज दर से 1 साल में आपका फंड 38,800 रुपए होगा।
– अगले साल के लिए ब्याज 36,000 रुपए पर न मिलकर 38,800 रुपए पर मिलेगा।
इसी तरह आगे भी हर साल मूलधन यानी प्रिन्सिपल अमाउंट बढ़ता जाएगा, इसे कंपाउंडिंग कहते हैं।

क्या हैं फायदे?
पीपीएफ अकाउंट को 100 रुपए के मिनिमम अमाउंट से खुलवाया जा सकता है।
– आप किसी भी बैंक या पोस्ट आॅफिस में यह अकाउंट खुलवा सकते हैं।
– पीपीएफ पर आपको टैक्‍स में कटौती का लाभ मिलता है।
– 15 साल का मैच्‍योरिटी पीरियड पूरा होने पर मिलने वाली रकम टैक्‍स फ्री रहती है।
– पीपीएफ में 500 रुपए के न्‍यूनतम निवेश से लेकर 1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है।
– पीपीएफ पर तीसरे वित्त वर्ष से लोन लेने की सुविधा के अलावा 7वें वित्त वर्ष से हर साल विदड्रॉल की सुविधा है है।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.