हर महीने 42 रुपए की Premium भरने से Retirement के बाद Secure हो जाएगा बुढ़ापा

Atal Pension Yojna में कम ओर आसान किस्तों में उठा सकते हैं काफी लाभ
Retirement में Monthly Pension के साथ उठा सकते हैं Tax Benefits

<p>Know About Atal Pension Yojna, Premium And its Benefits</p>

नई दिल्ली। रिटायरमेंट ( Retirement ) के बाद की सिक्योरिटी के बारे में सोचना काफी जरूरी है। वो भी तब जब आप कोरोना ( Coronavirus Pandemic ) जैसी महामारी में आर्थिक रूप से कमजोर होती स्थिति को खुद महसूस कर रहे हों, वो भी तक जब आप कमा रहे हैं। ऐसे में अभी से ही कुछ ऐसा प्लान कर लिया जाए, जिससे भविष्य रिटायरमेंट ( Future Retirement ) के बाद बुढ़ापा तो सुरक्षित तो हो ही जाए, साथ ही भविष्य में ऐसी ही कोई महामारी की वजह से कमाई के साधन बंद होने लगे तो भी जरूरतें पूरी होती रहें।

जी हां ऐसी ही एक योजना है जिसे कहते हैं अटल पेंशन ( Atal Pension Yojna )। जिसमें मात्र 42 रुपए का प्रीमियम ( Atal Pension Yojna Premium ) हर महीने भरकर अपने बुढ़ापे को सिक्योर किया जा सकता है। इस योजना के दो फायदे हैं पहला तो ये है कि इसमें पेंशन ( Atal Pension Yojna Benefits ) में निवेश करने वालों को 60 वर्ष के बाद एक हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक हर महीने पेंशन मिलती है। वहीं इस योजना को देने से टैक्‍स बेनिफिट्स भी मिलता है।

मात्र एक रुपए में मिलता है महिलाओं का यह सामान, करोड़ों में होती है बिक्री

कौन ले सकता है योजना और क्या मिलेगा लाभ
– मोदी सरकार ने 2015 में अटल पेंशन की शुरुआत की थी।
– इस योजना को असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए बनाया गया था।
-40 साल तक की उम्र में इसका खाता खोला जा सकता है।
– अटल पेंशन योजना में निवेश करने से आपको इनकम टैक्‍स छूट मिलती है।
– टैक्स बेनिफिट्स लेने के लिए आपको जमा रकम की रसीद दिखानी होती है।

French और British Whisky पीने वालों के लिए बुरी खबर, दुकानों पर नहीं मिलेंगे ये दो Brand

इतना जमा करना होता है मंथली प्रीमियम
– 18 साल के व्यक्ति को 60 साल में 1,000 रुपए मंथली पेंशन के लिए हर महीने 42 रुपए देने होंगे।
– 5,000 रुपये पेंशन के लिए 60 साल पूरे होने तक हर महीने महज 210 रुपए जमा कराने होंगे।
– 40 साल के हैं तो 1,000 रुपए की पेंशन के लिए 291 रुपए देने होंगे।
– 5 हजार पेंशन के लिए 1,454 रुपए हर महीने जमा कराने होंगे।
– बीच में सब्सक्राइबर की मौत पर नॉमिनी को 8.5 लाख रुपए मिलेंगे।

Indian Railway और Telecom Ministry करेगी Chinese Companies की विदाई, दोबारा जारी किए जाएंगे टेंडर

एनपीएस कितनी अलग है एपीवाई
– अटल पेंशन योजना नेशनल पेंशन सिस्टम से काफी अलग है।
– एनपीएस में 60 साल की उम्र तक जमा राशि के आधार पर पेंशन तय होती है।
– अटल पेंशन योजना में पेंशन 1,000 से 5,000 रुपए के बीच तय रहती है।
– पेंशन कितनी बनेगी यह आपकी हर माह जमा होने वाली राशि पर निर्भर करेगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.