30 साल बाद आपको मिलेंगे 4 करोड़ रुपये, बस यहां करना होगा निवेश, जानें पूरी जानकारी

-Mutual Funds Investment: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह करोड़पति ( How to Become Crorepati ) बन जाएं।-मार्केट में ऐसे कई ऑप्शन है, लेकिन म्यूचुअल फंड ( Invest in Mutual Fund ) वो गोल्डन चाबी है, जो आपको करोड़पति बनने में मदद करेगी। -आप हर महीने कुछ रुपये निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको लंबी अवधि के लिए निवेश करना होगा।

नई दिल्ली।
Mutual Funds Investment: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह करोड़पति ( How to Become Crorepati ) बन जाएं। मार्केट में ऐसे कई ऑप्शन है, लेकिन म्यूचुअल फंड ( Invest in Mutual Fund ) वो गोल्डन चाबी है, जो आपको करोड़पति बनने में मदद करेगी। आप हर महीने कुछ रुपये निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको लंबी अवधि के लिए निवेश करना होगा। आपको बता दें कि निवेश के लिए म्यूचुअल फंड सबसे बेहतर और अच्छा तरीका है, इसमें आप SIP ( Systematic Investment Plan ) के जरिये निवेश करेंगे तो फायदेमंद साबित होगा। म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आप 30 साल तक निवेश कर 4 करोड़ रुपये कमा सकते हैं।

SBI Wecare और LIC PMVVY में हर महीने मिलेगी Pension, जानें Latest Interest Rates

ऐसे बन सकते हैं करोड़पति
SIP Systematic Investment Plan: करोड़पति बनने के लिए आपको लंबे समय के लिए निवेश करना होगा। आपको बता दें कि महंगाई दर, खर्च और मेडिकल सेवाओं पर होने वाले खर्च का अनुमान लगाकर निवेश की शुरुआत करनी चाहिए।

कैसे करें निवेश
इसके लिए अगर अगर कोई व्यक्ति 30 की उम्र में निवेश करना शुरू कर देता है। तो 30 साल तक उसके पास नियमित निवेश का अवसर रहता है। इसके लिए उस व्यक्ति को इक्विटी म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में उन्हें निवेश करना चाहिए। एसआईपी उन म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो एक साथ बड़ी रकम निवेश नहीं कर सकते। हालांकि, कोरोना संकट की वजह से म्यूचुअल फंड योजनाओं का रिटर्न घटा है, ऐसे में योजनाओं से जुड़ी सभी जानकारी पहले हासिल कर लेनी चाहिए। म्यूचुअल फंड में 30 साल के लिए 15 फीसदी के रिटर्न (अनुमानित) के साथ निवेश करता है तो वह जल्द ही करोड़पति बन सकता है। क्योंकि, इन 30 साल में उन्हें फिक्स्ड 15 फीसदी के साथ कम्पाउंडिंग का भी फायदा मिलेगा। साथ ही हर साल 10 फीसदी का स्टेप-अप रेट रखना होगा। इससे उनकी बचत राशि बढ़कर करोड़ों में पहुंच जाएगी।

ऐसे बनेंगे करोड़पति
SIP में हर रोज 100 रुपए निवेश करने की जरूरत होगी। इसके लिए आपको 30 वर्षों तक निवेश करना होगा। 30 साल बाद आपका मैच्योरिटी अमाउंट 4,50,66,809 रुपए होगा। म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के हिसाब से 30 साल में निवेश ने कुल 59,17,512 रुपए का निवेश किया। वहीं, उसकी संपत्ति बढ़कर 3,91,49,297 हो गई. इस तरह आप स्टेप-अप रेट (Step-up rate) की ट्रिक का इस्तेमाल करके करोड़पति बन सकते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.