Subsidy पाने के लिए इन 4 तरीकों से कराएं LPG Connection को Aadhaar Link

LPG Gas Cylinder पर Subsidy पाने के लिए कनेक्शन को करना पड़ा है आधार से लिंक
चार तरीकों से LPG Gas Cylinder Connection को आधार से कराया जा सकता है लिंक

<p>how to link lpg connection to aadhaar online or offline get subsidy</p>

नई दिल्ली। केंद्र सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) पर सब्सिडी देती है। वैसे मौजूदा समय में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत ( Subsidy Gas Cyliner Price ) में इजाफा हो चुका है, जिसकी वजह से दिल्ली में कई लोगों की सब्सिडी जीरो हो गई है। फिर भी इस सुविधा को पाने के लिए एक काम करना काफी जरूरी है वो है अपनै गैस कनेक्शन ( Gas Connection ) को आधार से लिंक कराना। जिसके थ्रू आपकी सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है। अगर आपका गैस कनेक्शन आधार से लिंक ( Gas Connection Aadhar Link ) नहीं है तो सब्सिडी होने के बाद भी रुपया आपके अकाउंट में नहीं आएगा। आज हम आपको उन पांच तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं कि जिससे आप अपने कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं।

ITR File करने की बढ़ सकती है तारीख, जानिए क्यों ले सकती है सरकार बड़ा फैसला

ऑफलाइन तरीके से कराएं लिंक
– कनेक्शन की पासबुक, ई-आधार कार्ड और लिंक कराने का आवेदन जैसे डॉक्युमेंट चाहिए।
– इंडेन की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
– पेज पर जाकर http://mylpg.in/docs/unified_form-DBTL.pdf यह आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
– अपना ग्राहक आईडी और अन्य जानकारी लिखें।
– उसके बाद फॉर्म और डॉक्युमेंट्स एजेंसी में जमा करें।
– अपने इसकी रिसिप्ट भी अपने पास रखें।
– डॉक्युमेंट और डीटेल वेरीफाई होने के बाद गैस कनेक्शन आधार से लिंक हो जाएगा।

ऑनलाइन भी होता है लिंक
– मोबाइल नंबर को गैस कनेक्शन से रजिस्टर कराएं।
– आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSelfSeedingpds.asp& लिंक पर जाएं और खुले पेज पर सभी जानकारी फिल करें।
– इसमें आपको बेनिफिट टाइप में एलपीजी, स्कीम का नाम में आईओसीएल भरना है और अपने वितरक का नाम चुनें।
– अपनी ग्राहक संख्या लिखें और आधार नंबर डालने से पहले आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखना होगा।
– उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपके मोबाइल, ईमेल पर एक ओटीपी आएगा।
– ओटीपी डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपकी लिंकिंग हो जाएगी।

एसएमएस से भी कराएं लिंक
– आपका मोबाइल नंबर गैस डीलर के पास रजिस्टर्ड होना काफी जरूरी है।
– आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप आगे बढ़ सकते हैं।
– मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको मैसेज देना पड़ेगा।
– अपने डीलर का नंबर जानने के लिए आप इससे पहले वाली प्रक्रिया में डीलर का नंबर पता कर सकते हैं।
– मैसेज में आपको एलपीजी गैस वितरक के टेलीफोन नंबर का एसटीडी कोड ग्राहक संख्या लिखना है।
– गैस वितरक का मोबाइल नंबर जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं http://indane.co.in/sms_ivrs.php इसके बाद आपका मोबाइल नंबर गैस वितरक के पास रजिस्टर हो जाएगा।
– अब अपना आधार नंबर गैस कनेक्शन से लिंक कराने के लिए मैसेज भेजना है।
– इस मैसेज में आप आधार नंबर उसी नंबर पर भेज दिया है।
– गैस कनेक्शन से आधार लिंक हो जाएगा, मैसेज के माध्यम से इसकी पुष्टि की जाएगी।

आईवीआरएस के थ्रू कराएं
– सबसे पहले आप अपने गैस कनेक्शन कंपनी की वेबसाइट पर जाएं।
– इसके लिए आपको इस लिंक http://indane.co.in/sms_ivrs.php क्लिक करना होगा।
– अपने राज्य और जिले का नाम चुनने के बाद गैस एजेंसी का नाम चुनना होगा।
– उनके सामने लिखे नंबर पर फोन करें और उसके हिसाब से सभी प्रक्रिया पूरी करें।
– आधार कार्ड का नंबर डालने को कहा जाएगा और इंडेन गैस कनेक्शन आधार से लिंक हो जाएगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.