कारोबार

इन तरीकों से आप अपने टैक्स का बहुत सारा पैसा बचा सकते हैं, मिलेगा बंपर फायदा

ऐसे होगी मोटी बचत साथ में रहेंगे सुरक्षित

नई दिल्लीJan 14, 2018 / 10:02 am

manish ranjan

नई दिल्ली।टैक्स सेविंग के सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में आप समय रहते सही निवेश माध्यम का चुनाव कर न सिर्फ आयकर से राहत पा सकते हैं बल्कि किए हुए निवेश पर शानदार रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं। हम आपको पीपीएफ, ईएलएसएस, सुकन्या समृद्धि समेत 10 निवेश माध्यम के बारे में बाता रहे हैं, जिनमें आप बेहिचक निवेश कर सकते हैं। इनकम टैक्स के सेक्शन 80 CC के तहत पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में 1.5 लाख रुपए सालाना टैक्स छूट ले सकते हैं।
जरुरी बातें
मैच्योरिटी पर मिले रिटर्न पर टैक्स नहीं देना होता है।
6 वर्ष से विड्राल की सुविधा।
500 रुपए से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत।
जरूरत पर लोन की सुविधा।
3 साल का लॉक इन पीरियड।
ऊंचा रिटर्न पाने के लिए एक बेहतर ऑप्शन।

लॉक इन पीरियड के बीच में रेगुलर इनकम के लिए लाभांश लेने की सुविधा।
एसआईपी के जरिए हर महीने आसानी से निवेश कर सकते हैं।
इनकम टैक्स के सेक्शन 80cc के तहत सबसे पुराना टैक्स सेविंग टूल।
निवेश पर 6 से 7.5 फीसदी तक सालाना ब्याज।
हालांकि, ब्याज से होने वाली आय टैक्सेबल।

रिटर्न के साथ टैक्स बचाने के स्मार्ट तरीके
स्कीम वरिष्ठ नागरिकों को एश्योर्ड रिटर्न की सुविधा देती है।
8.3 फीसदी की दर से निवेश पर सालाना ब्याज।
तिमाही पर ब्याज भुगतान।
15 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स छूट।
कर्मचारी के लिए इस मद में निवेश करने की सीमा नहीं है।
कर्मचारी इस मद में अपने बेसिक और डीए का 100 फीसदी योगदान कर सकता है।
निवेश की रकम पर 8.3 फीसदी की दर से अभी ब्याज मिल रहा है।
एनपीएस में किए हुए निवेश पर पिछले तीन साल में 9.5 फीसदी की दर से ब्याज मिला है।
आयकर कानून 80सीसीडी के तहत 50 हजार रुपए अतिरिक्त टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं।
फंड को इक्विटी, बांड और गिल्ट में निवेश करने का च्वाइस।
पीपीएफ-सेक्शन 80CC 1.5 लाख रुपए
ईएलएसएस-सेक्शन 80CC 1.5 लाख रुपए
बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट-सेक्शन 80CC 1.5 लाख रुपए
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सेक्शन 80CC 15 लाख तक
वीपीएफ सेक्शन 80CC 1 लाख
राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) सेक्शन 80CC 1 लाख रुपए
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) सेक्शन 80CC1.5 लाख रुपए
इंश्योरेंस पॉलिसी सेक्शन 80CC 1.5 लाख रुपए
सेफ निवेश के लिए अच्छा टूल।
अभी 7.6 फीसदी दर से ब्याज मिल रहा है।
निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं।
ब्याज से आय टैक्सेबल।
पिछले पांच साल में यूलिप पर 9.9 से 11.9% ब्याज मिला है।
मार्केट की समझ रखने वालों के लिए बेहतर निवेश ऑप्शन है।
10 से 12 साल तक के लिए करने पर टैक्स छूट के साथ शानदार रिटर्न ले सकते हैं।
पीपीएफ, एफडी, एनएससी जैसी स्कीम से बेहतर रिटर्न।
10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम से खुलता है अकाउंट।
अभी 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।
बेटी की उम्र 21 साल होने पर पूरा पैसा निकाल सकते हैं।
20 साल के पॉलिसी पर 5.5 से 6 फीसदी रिटर्न।
लॉन्ग टर्म सेविंग, लाइफ इन्श्योरेंस कवर और टैक्स फायदे एक साथ मिलते हैं।
सिर्फ टैक्स बचत के लिए किसी भी प्रोडक्ट में निवेश न करें।
आय और टैक्स ब्रायकेट को देखते हुए चुने प्रोडक्ट।

Home / Business / इन तरीकों से आप अपने टैक्स का बहुत सारा पैसा बचा सकते हैं, मिलेगा बंपर फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.