वेस्टर्न में यूटीएस उपयोग में 175 प्रतिशत की वृद्धि

अप्रैल-नवम्बर 2019 की अवधि में कुल 5925 लाख रूपए की आमदनी हुई

<p>वेस्टर्न में यूटीएस उपयोग में 175 प्रतिशत की वृद्धि</p>

 

मुंबई. वेस्टर्न रेलवे में अप्रैल से नवम्बर 2019 तक यूटीएस मोबाइल ऐप के ज़रिए 626.50 लाख यात्रियों ने टिकट बुक किए गए, जो पिछले वर्ष की आलोच्य अवधि से 184 प्रतिशत अधिक है, जिसके परिणामस्वरूप 5925 लाख रु. की कुल आमदनी हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 180 प्रतिशत की वृद्धि भी है। बता दें कि वेस्टर्न ने गैर उपनगरीय के साथ-साथ उपनगरीय स्टेशनों के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप की सुविधा उपलब्ध कराई है। इस प्रकार का टिकटिंग मोड रेल यात्रियों में काफी लोकप्रिय हो गया है। वित्तीय वर्ष 2018-19 के अप्रैल-नवम्बर अवधि के दौरान 34 लाख से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2019-20 की आलोच्य अवधि में 93.8 लाख हो गई है।
वेस्र्टन रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यूटीएस मोबाइल एप की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य डिजिटल टिकटिंग मोड एवं सेल्फ टिकटिंग को प्रोत्साहन देने के साथ यह भी सुनिश्चित करना है कि यात्री बिना कतार के सरलतापूर्वक टिकट खरीद सकें। वेस्टर्न रेलवे ने आधुनिक टिकटिंग मोड को लोकप्रिय बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के कदम उठाए हैं तथा इस महत्त्वपूर्ण उद्देश्य की प्राप्ति हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए वेस्टर्न रेलवे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न प्रकार के प्रमोशनल अभियान चलाए जा रहे हैं।

यूटीएस एप की कुछ प्रमुख विशेषताएं
गूगल प्ले स्टोर, आईओएस अथवा विंडोज एप स्टोर से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।
सभी अनारक्षित एवं सीजऩ टिकट बुक किए जा सकते हैं।
‘क्विक बुकिंग विकल्प के साथ सरल एप।
पेपरलेस एवं पेपर टिकट दोनों के विकल्प उपलब्ध (एटीवीएम अथवा बुकिंग खिड़कियों के माध्यम से)।
उपनगरीय यूटीएस बुकिंग विंडो से आसानी से री-चार्ज किया जा सकता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.