Kesari Movie Review: होली के मौके पर खून की होली खेलते नजर आए अक्षय कुमार, देशभक्ति से भरपूर है फिल्म

Akshay Kumar की फिल्म ‘Kesari’ होली के मौके पर रिलीज हो गई है। आइए बिना देर किए जानते हैं कैसी है फिल्म ‘केसरी’…

<p>Kesari Movie Review: होली के मौके पर खून की होली खेलते नजर आए अक्षय कुमार, देशभक्ति से भरपूर है फिल्म</p>

बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar की फिल्म ‘Kesari’ होली के मौके पर रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी सारागढ़ी में हुए युद्ध पर आधारित है। यह युद्ध 12 सितंबर 1897 में लड़ा गया था। इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार निभा रही हैं। तो आइए बिना देर किए जानते हैं कैसी है फिल्म ‘केसरी’…

 

सारागढ़ी युद्ध पर आधारित फिल्म केसरी में एक आर्मी पोस्ट पर 21 सिख तैनात थे, जिनका नेतृत्व हवलदार ईशर सिंह ने किया। इस युद्ध में दस हजार अफगानों ने 21 सिखों पर हमला कर दिया था। इन 21 सिखों ने मिलकर उन हजारों अफगानों का बहादुरी से मुकाबला किया। केसरी में अक्षय, हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभा रहे हैं। इसमें परिणीति चोपड़ा भी उनके साथ नजर आ रही हैं।

 

Kesari Movie Review
पत्रिका व्यू

फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी लंबा था।

अक्षय कुमार के किरदार ईशर सिंह के अलाव कोई कैरेक्टर फिल्म में खास नजर नहीं आया।

फिल्म का सेकंड पार्ट जबरदस्त है।
एक्शन सीक्वेंसेज बखूबी फिल्माया गया है।

केसरी की सिनेमेटोग्राफी काफी खूबसूरत है।

 

Kesari

कुल मिलाकर पत्रिका की ओर से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार्स दिए जाते हैं। हालांकि आने वाले वक्त में पता चलेगा की बड़े-पर्दे पर फिल्म कितनी सफल साबित होती है।

 

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.