सरस्वती शिशु मंदिर बनेगा कोरोना अस्पताल, निरीक्षण के बाद सहमति

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या देखते हुए प्रशासन ने वैकल्पिक इंतजामों पर भी कवायद तेज कर दी है। सोमवार को कलेक्टर बी कार्तिकेयन व एसपी सुनील कुमार पांडेय ने प्रायवेट चिकित्सकों के साथ निरीक्षण के बाद शिक्षानगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर को अस्थाई तौर पर कोरोना अस्पताल बनाने के लिए सबसे उपयुक्त पाया। अग्रवाल सेवा सदन एवं पंचायती धर्मशाला को भी विकल्प के तौर पर देखा है।

<p>निजी संस्थान का भ्रमण करते कलेक्टर।</p>
मुरैना.सरस्वती शिशु मंदिर में बनने वाले अस्पताल में 20 बेड ऑक्सीजन के और 20 बेड नॉर्मल रहेंगे। यहां कोविड उपचार शुल्क लेकर होगा और निजी चिकित्सक मंगलवार तक आपस में चर्चा कर शुल्क का निर्धारण करेंगे। राशि तय होने के बाद सरस्वती स्कूल में अस्थाई हॉस्पीटल नॉर्मल दर पर कोविड के लिए प्रारंभ कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत के सीईओ रोशन कुमार सिंह, प्रायवेट चिकित्सक डॉ. केके गुप्ता, डॉ. दिलीप प्रेमी, डॉ. संजीव बांदिल मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री नहीं आए एक भी बार जिले में
कोरोना संक्रमण काल में मप्र शासन ने सभी जिलों के लिए प्रभारी मंत्री नियुक्त किए हैं। यह मंत्री जिलों में जाकर वस्तुस्थिति का जायजा भी ले रहे हैं और अधिकारियों के साथ बैठककर ठोस कार्ययोजना भी बना रहे हैं, लेकिन जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने वर्चुअल मीटिंग लेकर ही अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं।
कोविड-19 भर्ती के वार्ड व पलंग तैयार
कोरोना संक्रमितों को भर्ती करने के वार्ड और पलंग तैयार किए गए हैं। आइसोलेशन के वार्ड 1, 2 एवं 3 में 90 पलंग तैयार किए गए हैं। कोविड आइसीयू में 14 बेड की पूरी तैयारी है। कोविड आईसीयू में सुधा शुक्ल प्रथम पाली में, पिंकी यादव द्वितीय पाली में, मधु गुप्ता जिला चिकित्सालय में कोविड-19 के व्यवहार परिवर्तन के लिए कार्य करेंगी। स्टाफ एवं मरीजों के अटेंडरों को शपथ ग्रहण कराकर सोशल डिस्टेसिंग के बारे में प्रचार-प्रसार डिप्टी मीडिया ऑफीसर रामलली माहौर द्वारा किया जा रहा है।
कोरोना कमांड सेंटर के दूरभाष नंबर जारी
कलेक्टर बी कार्तिकेयन के निर्देशन में अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव ने कोरोना कमांड सेंटर स्थापित किए हैं। उनके मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। कोरोना कमांड सेंटर के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर एलके पाण्डे रहेंगे। पांडे का मोबाइल नंबर 9893381325 है। सहायक प्रभारी के रूप में नायब तहलीलदार शिरोमणि कुशवाह होंगे। इनका मोबाइल नंबर 9039074457 है। जबकि कोरोना कमांड सेंटर का दूरभाष नंबर 07532-222557 है। कोविड कमांड सेन्टर 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इन कमांड सेेंटर पर 8-8 घंटे के मान से कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। सुबह 6 से 2 बजे तक राजस्व निरीक्षक हेमंत सक्सेना, साहब सिंह, सुरेश कुमार शर्मा, दोपहर 2 से रात 10 बजे तक राजस्व निरीक्षक नरेंद्र कुमार जैन, घनश्याम शिवहरे और दीपक राठौर को नियुक्त किया है। रात10 से सुबह 6 बजे तक राजस्व निरीक्षक श्रीलाल सिंह राजपूत, दयाल बाजपेयी और लक्ष्मीनारायण राजपूत रहेंगे। रिजर्व दल के प्रभारी राजस्व निरीक्षक राकेश शर्मा, वंदना डंडोतिया एवं मोहर सिंह तोमर को नियुक्त किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.