झोपड़ी में लगी आग, 44 क्विंटल सरसों सहित सामान जला

– कमरे की दीवार व पटिया में भी आई दरार और पेड़ भी झुलसे

<p>झोपड़ी में लगी आग, 44 क्विंटल सरसों सहित सामान जला</p>
मुरैना. हथरिया गांव में शनिवार की सुवह 10 बजे भोला जादौन के मकान के सामने बनी उसकी झोपड़ी में आग लगने से उसमें रखी ४४ क्विंटल सरसों, पानी की लेजम, ५०-५० किलो के दो खाद के कट्टा सहित घर ग्रहस्थी का सामान जलकर राख हो गए। वहीं आग की लपटों से पास में ही खड़े कटहल, आम, बेलपत्र के पेड़ भी झुलस गए। सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि घटना के समय किसान भोला जादौन बड़ोना गांव में अपने रिस्तेदार के यहां गया था। घर पर भोला की मां मुन्नीदेवी 85 बर्ष अकेली थी। आग का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग ने थोड़ी ही देर में इतना विकराल रूप ले लिया कि झोपड़ी के पास बने कमरे की दीवार, पटिया भी दरार दे गई। मोके पर हल्का पटवारी ने पहुंचकर क्षति का पंचनामा बनाया। वहीं घटना स्थल पर पुलिस ने पंहुची भी आग के कारण का पता लगा रही हैं। आग से लाखों रुपए की क्षति होना बताया जा रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.