मोरेना

सरकारी जमीन पर था अतिक्रमण, भारी पुलिसबल के साथ चला प्रशासनिक बुलडोजर

बुधवार की सुबह प्रशासिन अमले ने शासकीय भूमि के दो इलाकों पर किये गए अतिक्रमण पर प्रशासनिक बुलडोजर चलाया।

मोरेनाFeb 17, 2021 / 05:26 pm

Faiz

सरकारी जमीन पर था अतिक्रमण, भारी पुलिसबल के साथ चला प्रशासनिक बुलडोजर

मुरैना/ मध्य प्रदेश के मुरैना के सिहोनिया में बुधवार की सुबह प्रशासिन अमले ने शासकीय भूमि के दो इलाकों पर किये गए अतिक्रमण पर प्रशासनिक बुलडोजर चलाया। अतिक्रमण रोधी कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अमले के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। ये कार्रवाई अंबाह एसडीएम राजीव समाधिया के नेतृत्व में की गई, इसी के चलते वो खुद भी मौके पर मौजूद रहे।

 

पढ़ें ये खास खबर- व्यापारी से 58 लाख की ठगी, रुपए वापस मांगने पर ठगों ने दी हत्या कराने की धमकी

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zdaxt

अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन

प्रशासन की ओर से शासकीय भूमि का 1.63 हैक्टेयर हिस्सा अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बताया जा रहा है कि, मौजूदा समय में मुक्त कराई गई जमीन का बाजारी भाव प्रशासन की ओर से 2 करोड़ रुपए आंका गया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- शिक्षा चैपाल के जरिये स्वच्छता का संदेश : संवाद के जरिये लोगों को दी साफ सफाई रखने की समझाइश


तहसील कार्यालय और थाने के लिए आरक्षित की गई थी जमीन

बता दें कि, बुधवार को जिन दो स्थानों पर बने अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई है, वो जमीन शासन की ओर से तहसील कार्यालय और थाने के लिए आरक्षित की गई थी। लेकिन, इस जमीन पर इलाके के कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था।

Home / Morena / सरकारी जमीन पर था अतिक्रमण, भारी पुलिसबल के साथ चला प्रशासनिक बुलडोजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.