योगी के मंत्री बोले- घबराएं नहीं, जनवरी में ही लगनी शुरू होगी कोरोना वैक्सीन

Highlights
– मुरादाबाद पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना ने योजनाओं की जानकारी
– बोले- ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ज्यादा असरकारक नहीं
– कहा- जनवरी में आ जाएगी वैक्सीन, सभी तैयारियां पूरी

<p>Corona vaccination campaign started in these 11 countries of the world, how long will it start in India</p>
मुरादाबाद. ब्रिटेन में कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया स्ट्रेन ज्यादा असरकारक नहीं है। जनवरी में ही वैक्सीन (Corona Vaccine) लगनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए हमारी सभी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। यह कहना है वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Minister Suresh Khanna) का। बता दें कि मंत्री सुरेश खन्ना गुरुवार देर रात मुरादाबाद (Moradabad) पहुंचे थे, जहां उन्होंने भाजपा विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पार्टी की स्थिति पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन से यूपी लौटे 565 लापता लोग खुद सामने नहीं आए तो होगी बड़ी कार्रवाई

इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन अधिक असरकारक नहीं है। घबराने की जरूरत नहीं है, वैक्सीन जनवरी में ही आ जाएगी। इसको लेकर हमारी सभी तैयारियों पूरी हैं। रोजाना ट्रायल चल रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हमें सतर्कता बनाए रखनी है। सभी लोग मास्क जरूर लगाएं। वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क लगाना नहीं छोड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रदेशभर में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए मेडिकल काॅलेज खोलने की योजना पर काम चल रहा है। 8 मेडिकल काॅलेज जल्द शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल 5 काॅलेज शुरू किए गए हैं। वहीं, 14 मेडिकल काॅलेज स्वीकृत भी किए गए हैं।
इस दौरान मुरादाबाद में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह, विधायक रितेश गुप्ता, विधायक राजेश चुन्नू और जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने ज्ञापन भी सौंपा। इसके बाद मंत्री सुरेश खन्ना ने विभागीय अधिकारियों से बातचीत करते हुए निर्देश दिए कि पेंशनर्स को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- जिम्स में खुलेगी प्रदेश की पहली जीनोम सीक्वेंसिंग लैब, कोरोना के नए स्ट्रेन पर होगा शोध
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.