विदाई समारोह से पहले ही ADJ की कोरोना से मौत, चार और मरीजों की गई जान, इतने नए केस मिले

रविवार को अपर जिला जज के लिए विदाई कार्यक्रम होना था। मंडल में पहली बार कोरोना से बच्ची की हुई मौत। कोविड अस्पतालों में तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

<p>Coronavirus Raipur News: इंडोर स्टेडियम के COVID अस्पताल में दो दिन में 24 मौतें</p>
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुरादाबाद। कोरोना वायरस फिर से रफ्तार पकड़ चुका है। जहां एक तरफ प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है तो वहीं लगातार कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस बीच मंगलवार को मुरादाबाद मंडल में एडीजे समेत पांच लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। वहीं कुल 144 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इनमें मुरादाबाद के 56, रामपुर के 47, संभल के 26 और अमरोहा के 15 मरीज शामिल हैं। जानकारी के अनुसार संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले अपर जिला जज सत्यप्रकाश द्विवेदी को शनिवार को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें टीएमयू स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

यूपी पंचायत चुनाव की तारीख बढ़ेंगी आगे? सांसद ने की मांग, कहा- लाशों का ढेर लगा है यहां

दिवंगत एडीजे द्विवेदी मूलरूप से पीलीभीत जिले के पूरनपुर के रहने वाले थे। वह तीन भाईयों में सबसे छोटे थे। रविवार को उनका विदाई समारोह होना था, लेकिन तबियत बिगड़ने के बाद कार्यक्रम को टाल दिया गया। इनके अलावा मरने वालों में एक 12 वर्षीय भी शामिल है। मुरादाबाद मंडल में यह पहला ऐसा केस है जिसमें कोरोना से किसी बच्चे की मौत हुई है। उधर, एडीजे की मौत से जजों व वकीलों में दुख व्याप्त है। कारण, अपर जिला जज सत्यप्रकाश द्विवेदी अपने फैसलों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने फास्ट ट्रैक कोर्ट में महिला उत्पीड़न और दहेज हत्या जैसे कई गंभीर धाराओं में दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
यह भी पढ़ें

हर दस में एक व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित, रिकॉर्ड 20,510 आए नए मामले, 67 की मौत

2016 में एडीजे बनकर आए थे

बता दें कि 53 वर्षीय एसपी द्विवेदी 2016 में एडीजे बनकर आए थे। उन्होंने पद संभालते ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में महिला उत्पीड़न, दहेज हत्या मामलों में कई अहम फैसले सुनाए थे। उन्होंने महिलाओं के साथ ज्यादती पर सख्ती दिखाते हुए आरोपियों को उम्रकैद तक की सजाएं सुनाईं। आर्य समाजी और अधिवक्ता रमेश सिंह आर्य का कहना है कि उनका यहां पर कार्यकाल पूरा होने के बाद उनका तबादला उन्नाव हुआ था। उन्होंने कार्यभार छोड़ना था और उनके स्थानांतरण के चलते रविवार को आर्य समाज में विदाई समारोह रखा गया था। लेकिन इस बीच उनकी तबियत बिगड़ गई। जिसके चलते कार्यक्रम टालना पड़ा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.