World Photography Day 2020: बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स, कीमत 15,000 रुपये से कम

World Photography Day 2020
15,000 से कम कीमत वाले बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन
दमदार प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे से है लैस

<p>World Photography Day 2020 Best Camera Smartphones Under Rs 15000</p>

नई दिल्ली। दुनियाभर में आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे (World Photography Day 2020) मनाया जा रहा है। कई लोग ऐसे हैं जिन्हें फोटोग्राफी काफी पसंद होता है, लेकिन अच्छा कैमरा न होने के कारण वो फोटो नहीं खींच पाते हैं। चलिए आज आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत 15,000 रुपये से कम है और उसके कैमरे की मदद से बिलकुल प्रोफेशनल फोटो खींच सकेंगे।

Redmi Note 9

पोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,499 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डॉट डिस्प्ले है और मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला Samsung GM1 सेंसर व एफ/ 1.79 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। वहीं फ्रंट में 13 मेगपिक्सल का कैमरा मौजूद है।

POCO M2 Pro

स्मार्टफोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये, 6GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है। POCO M2 Pro में 6.67 इंच की सिनेमैटिक स्क्रीन दी गई है और Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का है जो 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ है। दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 5 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Realme C15

फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें पहला वेरिएंट 3GB रैम व 32GB स्टोरेज और दूसरा 4GB रैम व 64GB स्टोरेज है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश- 9,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गयी है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है और स्पीड के लिए Realme C15 में MediaTech Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और चौथा एक ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर है। वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

7,499 रुपये वाले Realme C11 की आज भारत में सेल, जानें ऑफर्स

Samsung M21

Samsung M21 के रियर पैलन पर फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल काअल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ Mali-G72 MP3 GPU दिया गया है। फोन के 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये रखी गयी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.