World Family Day 2020: Parents को गिफ्ट करें ये Best Smartphone, बजट में कीमत

World Family Day 2020
Parents को गिफ्ट करें ये बेस्ट स्मार्टफोन ( Best Smartphone for Parents )

<p>World Family Day 2020: Best Smartphone for Parents in India 2020</p>

नई दिल्ली। World Family Day 2020 आज मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर अगर आप अपने परिवार के बड़े सदस्य जैसे- दादा, दादी, मां और पापा को तोहफा देना चाहते हैं तो इन बेस्ट स्मार्टफोन को गिफ्ट में दे सकते हैं। चलिए विस्तार से इन फोन्स के फीचर्स व कीमत के बारे में बताते हैं।

Redmi 8

इसमें 6.22 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1520X720 पिक्सल है और फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है और ये Android 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। ऐसे में Narzo 10A काफी बेहतर ऑप्शन है। रेडमी 8 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला Sony IMX363 सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Redmi 8 बाजार में 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट और 4GB रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और इनकी कीमत 8,299 रुपये और 9,299 रुपये है।

Samsung Galaxy M30s

फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,500 रुपये में खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy M30s में 6.4-इंच फुल एचडी इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड सैमसंग के One UI पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है। फोन ओपल ब्लैक, सफायर ब्लू और पर्ल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। स्टोरेज बढ़ाने के लिए फोन में एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512GB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। फोन के रियर में पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल और तीसरा 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 6,000MAH की बैटरी दी गयी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसमें Type-C चार्ज दिया गया है।

Redmi Note 8

फोन को 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में 4GB रैम व 64GB स्टोरेज मिलेगा। रेडमी नोट 8 में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट डुअल सिम को सपोर्ट करता है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/ 2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 4000MAH की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

Vivo V19 की भारत में आज First Sale, 10% का मिलेगा Cashback, जानें पूरा Offer

Vivo U10

इस हैंडसेट के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 6.35 इंच का एचडी प्लस है, जिसका रेज्यूलेशन (720×1544) पिक्सल है और फोन में क्वॉल-कोम स्नैपड्रैगन 665 AIE प्रोसेसर दिया गया है। Vivo U10 एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। ग्राहक फोन को इलेक्ट्रिक ब्लू और थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन पर खरीद सकते हैं। फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का , 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

Realme Narzo 10A

फोन में 6.5 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.9% है। इसमें MediaTek Helio G70 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और ये Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए Narzo 10A के बैक में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 12-मेगापिक्सल, दूसरा 2-मेगापिक्सल मैक्रो और तीसरा पोट्रेट सेंसर है। वहीं फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो USB Type A रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ है। Realme Narzo 10A को 3GB रैम व 32GB स्टोरेज में उतारा गया है जिसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गयी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.