जानिए किस तारीख को लांच होने जा रहा है Vivo V20, किस फोन के साथ होगा सीधा मुकाबला

वीवो वी20 के अलावा कंपनी ड्यूल सेल्फी कैमरा वाला वीवो वी20 प्रो और वीवो वी20 एसई होगा लांच
वीवो वी20 का मुकाबला रियलमी 7 प्रो से होगा, 12 अक्टूबर को हो सकता है वीवो वी20 लांच

<p>Which date is going to launched Vivo V20, which phone will compete</p>

नई दिल्ली। चीनी मोबाइल कंपनी वीवो अपना लेटेस्ट 12 अक्टूबर को लांच कर सकता है। वीवो वी20 के अलावा कंपनी अपना ड्यूल सेल्फी कैमरा वाला वीवो वी 20 प्रो और वीवो वी20 एसई भी लांच होगा। कंपनी की मानें तो वीवो वी20 में लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 11 का भी अपडेट मिलेगा। गूगल की ओर से हाल ही में लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट एंड्रॉयड 11 यूजर्स के लिए रॉलआउट किया गया है।

यह भी पढ़ेंः- एक महीने में भारत आ सकता है विजय माल्या, जानिए सुप्रीम को दिए हलफनामे में केंद्र सरकार ने क्या दी जानकारी

क्या है फोन की खासियत
– वीवो वी 20 में कंपनी के कस्टम यूआई स्किन का टच भी देखने को मिल सकता है।
– वीवो का एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस डिवाइस में मिल सकता है।
– फोन में 44 मेगापिक्सल का शानदार सेल्फी कैमरा मिल सकता है, जो बेहतरीन कैमरा रिजल्ट देगा।
– फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
– वीवो वी 20 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 720 जी प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 8जीबी तक रैम मिल सकती है।
– फोन 4000 एमएएच बैटरी के साथ आएगा, जो यूजर्स को 33 वॉट फ्लैशचार्ज का सपॉर्ट दे सकती है।

यह भी पढ़ेंः- 10 साल के हुए Instagram की इन बातों को आप भी नहीं जानते होंगे

इस फोन से होगा सीधा मुकाबला
– वीवो वी 20 का मुकाबला रियलमी 7 प्रो से होगा।
– रियलमी के इस फोन में 6.4 इंच एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है।
– इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720 जी प्रोसेसर दिया गया है।
– रैम 6जीबी और 8 जीबी दी गई है, फोन में128 जीबी स्टोरेज दी गई है।
– माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
– फोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड रियलमी यूआई दिया गया है।
– रियलमी 7 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।
– वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के दाम 21,999 रुपए तय किए गए हैं।
– फोन आज पहली बार फोन फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर सेल में बिकेगा।
– फोन मिरर ब्लू और मिरर सिल्वर कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.