भारत में लॉन्च हुआ 44MP सेल्फी कैमरे वाला Vivo V20 Pro 5G, जानें कीमत व अन्य फीचर्स

V20 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है Vivo V20 Pro 5G
सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है यह स्मार्टफोन।
फ्रंट में 44MP सेल्फी कैमरे के साथ एक और कैमरा दिया गया है।

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे Vivo V20 Pro 5G नाम से लॉन्च किया गया है। बता दें कि यह वीवो की V20 सीरीज का तीसरा फोन है। इससे पहले इस सीरीज में Vivo V20 और Vivo V20 SE स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। बता दें कि Vivo V20 Pro 5G को इसी वर्ष सितंबर माह में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया गया था। हालांकि उस वक्त इसे भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया था। अब इसे यहां भी लॉन्च कर दिया गया है। इस Vivo V20 Pro 5G फोन में 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कीमत
Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत बात करें तो इसे भारतीय बाजार में सिंगल वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस वेरिएट की कीमत 29,990 रुपए रखी गई है। Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से कैमरा डिजाइन
वीवो इंडिया के डायरेक्टर निपुन मार्या ने Vivo V20 Pro 5G की लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि भविष्य की दिशा में एक और साहसिक कदम उठाते हुए, हम V20 प्रो के लॉन्च के साथ अपनी वीवो V20 श्रखृंला का विस्तार करने के लिए उत्साहित हैं। यूजर्स की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए V20 Pro को शानदार कैमरा के साथ डिजाइन किया गया है।
यह भी पढ़ें—79,900 रुपए के iPhone 12 को बनाने में खर्च होते हैं मात्र 27,500 रुपए, यहां जानें लागत व कीमत का सच

फीचर्स
Vivo V20 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.44-इंच की फुल एचडी प्लस एएमओ-एलईडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1080 गुणा 2400 पिक्सल है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 765 जी 7एनएम प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें एड्रेनो 620 जीपीयू है। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। वीवो का यह फोन फनटच 11 के साथ एंड्रॉएड 11 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप
बात करें इसके कैमरे की तो इसके रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 0.8 यूएम पिक्सल आकार का 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा एफ/1.89 एपर्चर, 2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ आठ मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन में एफ/2.4 लेंस के साथ दो मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर की भी सुविधा है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट में प्राइमरी कैमरा 44 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
यह भी पढ़ें—Samsung Galaxy S21 सीरीज में मिलेगा बायोमेट्रिक वॉयस-अनलॉक फीचर, जानिए कैसे काम करेगा

Vivo V20 Pro के अन्य फीचर्स
वीवो के इस फोन को पॉवर देेने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33 वॉट की फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.