इंतजार खत्म! 15 मार्च को Samsung Galaxy S20 Ultra भारत में होगा लॉन्च

15 मार्च को Samsung Galaxy S20 Ultra होगा लॉन्च
प्री-बुकिंग के लिए Samsung Galaxy S20 Ultra उपलब्ध
फोन की शुरुआती कीमत 92,999 रुपये होगी

<p>Samsung Galaxy S20 Ultra </p>

नई दिल्ली: Samsung Galaxy S20 Ultra हैंडसेट को भारतीय यूजर्स के लिए 15 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से जुड़ा एक टीजर ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से बुक करा सकते हैं। हालांकि भारत में Samsung Galaxy S20 Ultra को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च नहीं किया जाएगा।

Samsung Galaxy S20 Ultra ऑफर्स

Galaxy S20 Ultra की प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को Galaxy Buds+ ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 2,999 रुपये में और सैमसंग केयर+ का सब्सक्रिप्शन 1,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा Airtel, Jio और Vodafone-Idea यूजर्स को सैमसंग की तरफ से डबल डेटा और 1 साल की अनलिमिटेड सर्विस का लाभ मिलेगा। कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy S20 Ultra को भारत में 92,999 रुपये की शुरुआती दाम में उतारा जाएगा।

Samsung Galaxy S20 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में 6.9 इंच का क्वाड-एचडी डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम व 16 जीबी रैम दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने एलटीई और 5जी वेरिएंट में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का ऑप्शन दिया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को यूजर्स 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy S20 Ultra कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 108-मेगापिक्सल, दूसरा 48-मेगापिक्सल, तीसरा 12-मेगापिक्सल और चौथा VGA डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 40-मेगापिक्सल सेंसर कैमरा मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा का डाइमेंशन 166.9x76x8.8 मिलीमीटर है और वजन 220 ग्राम है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.