सस्ता हो गया 48MP कैमरे वाला स्मार्टफोन Redmi Note 9, जानिए नई कीमतों के बारे में

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के तीनों वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती की है।
Redmi Note 9 स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था।

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने हाल ही अपनी लेटेस्ट सीरीज Redmi Note 10 को लॉन्च किया। Redmi Note 10 अपने फीचर्स की वजह से चर्चा में है। अब Xiaomi ने अपने Redmi Note 9 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। बता दें कि Redmi Note 9 स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने तीनों वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती की है। बता दें कि Redmi Note 9 स्मार्टफोन 48MP कैमरा और 5,020mAh की बैटरी के साथ आता है। इसकी कीमतों में 1000 रुपए तक की कटौती की गई है।
ये हैं नई कीमतें
Redmi Note 9 को कंपनी ने पिछले वर्ष जुलाई में लॉन्च किया था।
Redmi Note 9 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 11,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसकी कीमतें 1,000 रुपए घटा दी है। कटौती के बाद इस स्मार्टफोन को 10,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत मेें 500 रुपए की कटौती की गई है। अब इस वेरिएंट की नई कीमत 12,999 रुपए है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की नई कीमत 13,999 रुपए हो गई है।
Redmi Note 9 के फीचर्स
बात करें Redmi Note 9 के फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है। डुअल-सिम सपोर्ट वाला रेडमी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर रन करता है। साथ ही इसमें 6GB तक LPDDR4x रैम दी गई है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन octa core MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। वहीं स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128 जीबी तक की इंटरनल मेमोरी मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। रेडमी के इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5,020mAh की बैटरी मिलती है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप
Redmi Note 9 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमर और 2MP डेप्थ कैमरा भी मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 13MP कैमरा दिया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.