मोबाइल

दमदार बैटरी के साथ Realme C2s लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

Realme C2s में 6.1-inch डिस्प्ले के साथ लॉन्च
ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो P22 SoC का इस्तेमाल
फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद

नई दिल्लीJan 08, 2020 / 02:38 pm

Pratima Tripathi

Realme C2s launched

नई दिल्ली: रियलमी (Realme) ने Realme C2s को लॉन्च कर दिया है और ये हैंडसेट Thailand में 7-Eleven आउटलेट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,290 Baht (3,060 रुपये) रखी गयी है। मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और दमदार बैटरी दी गयी है।

Realme C2s में 6.1-inch IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 80.3 पर्सेंट है। स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल्स है। फोन में 2.5D कर्व ग्लास है। इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.0Ghz है। फोन में 3 जीबी रैम दिया गया है और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा भी जा सकता है। हैंडसेट को एंड्रॉइड 9.0 पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर रन करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्श सेंसिंग लेंस है, जो एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके ऑरिजनल वर्जन की तरह रियलमी ने इस फोन को वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ उतारा है। कंपनी ने पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी है।

Home / Gadgets / Mobile / दमदार बैटरी के साथ Realme C2s लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.