Realme C11 2021 की धमाकेदार एंट्री, शानदार फीचर्स के साथ काफी कम है कीमत

Realme C11 2021 की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। अभी इस फोन को रूस और फिलीपींस के बाजारों में जगह मिली है। यह फोन पिछले साल लांच हुए रियलमी सी11 का अपग्रेडेड वेरियंट है।

<p>Realme C11 2021 entry price is quite low, with great features</p>

Realme C11 2021। Realme C11 2021 की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। अभी इस फोन को रूस और फिलीपींस के बाजारों में जगह मिली है। यह फोन पिछले साल लांच हुए रियलमी सी11 का अपग्रेडेड वेरियंट है। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और यूनीसोक प्रोसेसर भी है आइए आपको भी इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ेंः- RBI ने किया है बड़ा ऐलान, किन लोगों को मिलेगा Loan Restructuring का फायदा

फोन की कीमत है काफी कम
पहले बात कीमत करें तो फिलीपींस में Realme C11 2021 के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4990 PHP यानी कि भारतीय रुपए के अनुसार 7,600 रुपए आंकी जा रही है। वहीं रूस में इस स्मार्टफोन की शुरुआती की कीमत 7,415 RUB यानी 7,327 रुपए देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में यह फोन रूस में अली एक्सप्रेस और फिलीपींस में लजाडा वेबसाइट पर उपलब्ध हैै।

यह भी पढ़ेंः- Tata Steel Share में एक साल में 4 गुना से ज्यादा का इजाफा, मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी

क्या है फोन के स्पेसिफिकेशन
– Realme C11 2021 में 6.50 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है।
– स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है।
– इसमें 2GB RAM और 32 GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सका है।
– यह स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है।
– इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 10W चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
– इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ में फ्लैश दी गई है।
– सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
– स्मार्टफोन में वाई फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ v 5.00, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो यूएसबी, 3.5mm हेडफोन जैक और ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है।
– यह Lake Blue और Oron Grey में उपलब्ध है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.