Realme 7i भारत में हुआ लॉन्च, प्री-बुकिंग हुई शुरू,जानें इसकी कीमत के बारे में

रियलमी 7आई एंड्रॉयड की भारत में दस्तक
Realme 7i में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है

<p> realme 7i launch in india</p>

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल कंपनी Realme ने एक बार फिर अपने ग्राहकों का दिल जीत लिया है। भारत में वह i-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 7i को पहली बार सेल के लिए पेश कर रहा है। Realme 7i की पहली सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी। 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आए इस नए स्मार्टफोन को ग्राहक 11,999 रुपये में कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट व फ्लिपकार्ट ( Flipkart व Realme.com) से खरीद सकते हैं। ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें MediaTek Helio G95 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Realme 7i स्मार्टफोन की कीमत के बारे

Realme 7i स्मार्टफोन भारत से पहले इंडोनेशिया में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा चुका है। वहा पर इस स्मार्ट फोन की कीमत IDR 3,199,000 (करीब 15,800 रुपये) थी। अब यह भारत में भी दस्तक दे चुका है। जिसे बाजार में 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है भारत में इसकी कीमत 11,999 रुपये से शुरू होगी। रंगों के विकल्प दो हैं।

Realme 7i specifications

स्मार्टफोन Realme 7i में 6.5-इंच का सुपर AMOLED Plus Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा स्क्रिन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।इसके अलावा इसकी 6,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस आएगी। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है।

रियलमी 7आई चार कैमरों से लैस है। पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। वीडियो और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 सेंसर है। जो काफी शानदार फोटो लेने में मदद करता है।

Realme 7i में कनेक्टिविटी फीचर्सके साथ डुअल-बैंड वाई-फाई, एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। पावर के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। इसके साथ USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.