Realme 6 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 16,000 रुपये से कम

Realme 6 का 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज लॉन्च
भारत में नए वेरिएंट की कीमत 15, 999 रुपये है
फ्लिपकार्ट पर नया वेरिएंट सेल के लिए उपलब्ध
फोन में MediaTek Helio G90T SoC का इस्तेमाल

<p>Realme 6 New Variant launch Soon in India, Price</p>
नई दिल्ली: रियलमी ने भारत में Realme 6 के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज को पेश करने वाली है और इसकी कीमत करीब 15,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक नए वेरिएंट को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। फोन लॉन्चिंग के दौरान भारत में 4GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट, 6GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मॉडल को पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे मौजूद हैं। फोन Comet Blue और Comet White कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
Realme 6 specifications

इस स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है और Android 10 पर रन करता है। रियलमी 6 में 6.5-inch full-HD+ अल्ट्रा डिस्प्ले है, जो 90Hz रेट के साथ है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Realme 6 में स्पीड के लिए octa-core MediaTek Helio G90T SoC का इस्तेमाल किया गया है।
Realme 6 Camera

फोटोग्राफी के लिए Realme 6 में चार रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला f/1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का Samsung GW1 सेंसर, दूसरा f/2.3 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल और चौथा f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए सिंगल कैमरा दिया गया है जिसमें पहला f/2.0 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा है जो Portrait Mode, Timelapse, Panoramic View, AI Beauty और HDR फीचर के साथ है।
Realme 6 Battery

फोन में पावर के लिए 4,300mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं। हैंडसेट की लंबाई व चौड़ाई 162.1×74.8×8.9mm है और पूरा वजन 191 ग्राम है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.