8 सितंबर को Poco M2 भारत में होगा लॉन्च, जानें Price और Specifications

Poco M2 भारत में 8 सितंबर को होगा लॉन्च
POCO M2 में मिलेगा वाटरड्रॉप डिस्प्ले
फोन की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये के करीब हो सकती है

<p>Poco M2 Will launch in India on September 8, Price and Specifications</p>

नई दिल्ली। चीनी कंपनी पोको भारत में अपने नए स्मार्टफोन POCO M2 को 8 सितंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च करने जा रहा है। माना जा रहा है कि ये फोन POCO M2 Pro का डाउनग्रेडेड वर्जन है। POCO M2 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए फ्लिपकार्ट पर एक अलग पेज तैयार किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, POCO M2 वाटरड्रॉप डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि भारत में फोन की कीमत 10,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। इसके साथ ही ये कंपनी का सबसे सस्ता फोन हो जाएगा। बता दें कि POCO X3 को 7 सितंबर को ग्लोबल लॉन्चिंग पेश किया जाएगा, जिसके बाद 8 सितंबर को POCO M2 को भारत में पेश किया जाएगा। फिलहाल POCO M2 के फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है।

POCO M2 Pro के फीचर्स

गौरतलब है कि POCO M2 Pro को अब ओपेन सेल में बेचा जा रहा है। फोन में 4GB रैम व 64GB स्टोरेज, 6GB रैम व 64GB स्टोरेज और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज मौजूद है और इनकी कीमत क्रमश- 13,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,999 रुपये रखी गयी है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच की सिनेमैटिक स्क्रीन है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर का इस्तेमाल है और फोन एंड्राइड 10 पर रन करता है। फोन के स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

भारत में PUBG Mobile बैन होने के बाद डेस्‍कटॉप और लैपटॉप पर खेल सकेंगे गेम

POCO M2 Pro कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का है जो 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा 5 मेगापिक्सल का माइक्रो फोटोग्राफी कैमरा दिया गया है। फोन में चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का AI Selfie कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.