OPPO F15 Vs Vivo S1 Pro, बाजार में एक-दूसरे को देंगे कड़ी टक्कर

OPPO F15 Vs Vivo S1 Pro
दोनों फोन में 8GB रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद
24 जनवरी को Oppo F15 की पहली सेल

<p>OPPO F15 Vs Vivo S1 Pro </p>

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियां ओप्पो और वीवो (Vivo) ने भारत में अपने पहले स्मार्टफोन OPPO F15 और Vivo S1 Pro को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इन दोनों स्मार्टफोन्स की कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। OPPO F15 को 24 जनवरी को पहली बार सेल में लगाया जाएगा। वहीं Vivo S1 Pro पहले से ही सेल में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

कीमत

Oppo F15 की भारत में कीमत 19,990 रुपये रखी गयी है। इस कीमत में 8GB रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। Vivo S1 Pro फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 19,900 रुपये रखी गयी है। यानी रैम, स्टोरेज और कीमत के मामले ये दोनों फोन एक जैसे ही हैं। दोनों फोन में जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

डिस्प्ले

ओप्पो एफ15 में 6.4 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्मार्टफोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। वहीं Vivo S1 Pro में 6.39-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,340 × 1,080 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है।

प्रोसेसर

Oppo F15 और Vivo S1 Pro के प्रोसेसर में काफी अंतर है। Oppo F15 में स्पीड के लिए मीडिया टेक Helio P70 Processor का इस्तेमाल है और फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 सेंसर के साथ है। Oppo F15 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.1.2 पर रन करता है। वहीं Vivo S1 Pro में Adreno 612 GPU के साथ 2GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए वीवो एस1 प्रो के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्स, दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। वहीं Oppo F15 में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला अपर्चर एफ /1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ है। इसके अलावा तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा मौजूद है। अगर कैमरा ध्यान में रख कर फोन खरीदना चाहते हैं तो Oppo F15 अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

बैटरी

Oppo F15 में पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160.2×73.3×7.9 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम। वहीं Vivo S1 Pro में 4500mAh की बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसकी लंबाई-चौड़ाई 159.25×75.19×8.68 मिलीमीटर और वज़न 186.7 ग्राम है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.