गैजेट

OnePlus 7T Pro दिवाली से पहले होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

OnePlus 7T सीरीज की लॉन्चिंग 10 अक्टूबर को होगी
OnePlus 7T Pro ट्रिपल रियर कैमरा और 4085mAh बैटरी से होगा लैस

नई दिल्लीOct 06, 2019 / 04:28 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: OnePlus 7T की लॉन्चिंग के बाद अब कंपनी 7T Pro को लॉन्च करने के लिए पुरी तरह से तैयार है। OnePlus 7T Pro को 10 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन किया है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) पर एक टीजर पेज भी बनाया गया है। साथ ही कंपनी ने OnePlus 7T सीरीज को लेकर ट्वीट भी किया है। हालांकि OnePlus 7T सीरीज की लॉन्चिंग के अलावा और किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy A20s बजट रेंज स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरे से है लैस

OnePlus 7T Pro ऑफर

इससे पहले OnePlus 7T Pro को एचडीएफसी बैंक ऑफर पेज की लिस्टिंग में भी देखा गया था। इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए 15 अक्टूबर से अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्चिंग ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक के यूजर्स को 3,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि इसकी कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही सामने आ सकेगी।

यह भी पढ़ें

बेहतर कैमरा और बड़े बैटरी के साथ आते हैं ये 5 बेस्ट बजट रेंज स्मार्टफोन्स, जानें नाम और फीचर्स

OnePlus 7T Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

रिपोर्ट की माने तो OnePlus 7T Pro के स्पेसिफिकेशंस काफी हद तक OnePlus 7T जैसे ही होंगे। इसमें 6.65 इंच का QHD Plus डिस्प्ले होगा। यह एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 48, 16 8 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। पावर के लिए फोन में 4085 एमएएच की बैटरी होगी। हालांकि इसकी लॉन्चिंग के बाद ही पूरे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स से पर्दा उठेगा।

यह भी पढ़ें

Airtel ने Amazon Prime की मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ नया प्रीपेड प्लान किया पेश, रोजाना 2.5GB डाटा के अलावा मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं

Home / Gadgets / OnePlus 7T Pro दिवाली से पहले होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.