Nokia 5310 जल्द भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

Nokia 5310 भारत में जल्द लॉन्च होगा
कंपनी ने दी लॉन्चिंग की जानकारी

<p>Nokia 5310 to launch in India soon, Price, Features</p>

नई दिल्ली। HMD Global भारत में जल्द अपना नया फीचर फोन Nokia 5310 लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले ग्लोबल मार्केट में इस फोन को लॉन्च किया जा चुका है। Nokia 5310 की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। Nokia 5310 की लॉन्च डेट ( Nokia 5310 Launch Date in India ) या फिर कीमत ( Nokia 5310 Price ) का खुलासा नहीं किया गया है। बता दें कि Nokia की भारतीय वेबसाइट पर इस फोन काफी पहले ही लिस्ट किया गया था, लेकिन फोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अब जानकारी दी है।

Nokia 5310 को भारत में लगभग 3,000 रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च कर सकती है। फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें एक स्पीकर टॉप पैनल पर है जबकि दूसरा बॉटम में मौजूद है। गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने बाहरी मार्केट में Nokia C5 Endi, Nokia C2 Tava और Nokia C2 Tennen लॉन्च किया है। Nokia C5 Endi की कीमत $169.99 ( लगभग 13,000 रुपये) और इसकी सेल 5 जून से शुरू होगी। Nokia C2 Tava की कीमत $109.99 ( करीब 8,333 रुपये) और Nokia C2 Tennen की कीमत $69.99 ( लगभग 5,500 रुपए) है।

Nokia C5 Endi स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C5 Endi में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, दूसरा 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा एक डेप्थ सेंसर कैमरा है।

Nokia C2 Tava के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्राइड 10 ओएस पर रन करता है। इसमें 2GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा है। इसमें पहला 8-मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है। पावर के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी दी गयी है।

80% अकाउंट हैकिंग की वजह कमजोर Password, जानें बचने का तरीका

Nokia C2 Tennen के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन के फीचर्स काफी हदतक C2 Tava से मिलते जुलते है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर रन करता है और इसमें एआई फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 8-मेगापिक्सल और दूसरा 2-मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.