Mi Super Sale 2020: 4,299 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें Redmi Smartphones

Mi Super Sale 2020
Redmi Smartphones को कम दाम में खरीदने का मौका
शाओमी प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट, ऑफर्स और डील्स

<p>Mi Super Sale 2020</p>

नई दिल्ली: Xiaomi का Mi Super Sale शुरू हो चुकी है और ये 31 जनवरी तक चलेगी। इसका आयोजन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट समेत ई-कॉमर्स साइट पर किया गया है। इस दौरान शाओमी प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट, ऑफर्स और डील्स दिया जा रहा है। साथ ही पुराने फोन को एक्सचेंज करने का ऑप्शन और बिना ब्याज वाली ईएमआई भी मिल रहा है। इस सेल में Redmi Note 7 Pro, Redmi K20 Series, Poco F1 सेमत कुछ नए फोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi Go को सेल के दौरान 4,299 रुपये में बेचा जा रहा है। स्मार्टफोन में 5 इंच HD डिस्प्ले है और इसका रेज्यूलेशन (720×1280 पिक्सल) है। फोन Android 8.1 ओरिओ (एंड्रॉएड गो एडिशन) ओएस पर काम करता है। हैंडसेट में Snapdragon 425 SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

Redmi Note 7 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में और 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये और 6 जीबी और 128 जीबी मॉडल को 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Note 7 Pro में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है।

Redmi K20 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये और 6 जीबी और 128 जीबी मॉडल का दाम 22,999 रुपये है। वहींह Redmi K20 Pro के 6 जीबी और 128 जीबी मॉडल को 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi Note 8 Series ks रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसका सबसे हाई-एंड वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन के साथ कंपनी 1,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.