गैजेट

5,000 रुपये से भी कम में खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स और कीमत

5 Photos
Published: April 21, 2019 01:04:35 pm
1/5

Nokia 1

एंड्रॉयड गो प्रोग्राम के साथ आने वाले Nokia 1 की कीमत ( Amazon ) 3,735 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 2150 एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

2/5

Redmi Go

यह भारत में शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसे हाल में ही लॉन्च किया गया है। Redmi Go की कीमत 4,499 रुपये है। इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ( गो एडिशन ) पर रन करता है। इसमें 1 जीबी रैम दिया गया है और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए बैक में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। पावर के लिए Redmi Go में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

3/5

Asus ZenFone Lite L1

हाल ही में इस स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक अब इस हैंडसेट को 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं। में 5.45 इंच HD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है और इसमें आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में क्वॉलकॉम ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। Zenfone Lite L1 एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है। इस हैंडसेट को 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ पेश कियाा गया है। जरूरत पड़ने पर फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

4/5

Comio C2 Lite

इस डिवाइस को 4,749 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 5.0 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए फोन में 3900 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

5/5

Lava Z61

इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इस फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरा सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मैजूद है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.