iQOO 3 5G स्मार्टफोन भारत में सेल के लिए उपलब्ध, Flipkart से करें ऑर्डर

iQoo 3 5G सेल के लिए Flipkart पर उपलब्ध
34,990 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा फोन
फोन में Snapdragon 865 SoC का इस्तेमाल

<p>iQoo 3 5G Available for Sale on Flipkart, Check Specifications, Price,</p>

नई दिल्ली : Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने 5G स्मार्टफोन आइको 3 को फ्लिपकार्ट ( iQoo 3 5G Flipkart ) पर सेल के लिए लगाया गया है। हालांकि इस फोन की डिलीवरी सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन में होगी। बता दें कि हाल ही में iQoo 3 की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की गयी थी, जिसके बाद से स्मार्टफोन को 34,990 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है। ये स्मार्टफोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

लॉन्चिंग से सस्ता मिलेगा iQOO 3

iQOO 3 के 4जी वेरिएंट को कंपनी ने 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है, जिसे कीमत में कटौती के बाद 34,990 रुपये और 37,990 रुपये में बेचा जा रहा है। इन दोनों वेरिएंट की लॉन्चिंग कीमत भारत में पहले 38,990 रुपये और 41,990 रुपये रखी गयी थी। वहीं iQOO 3 5G वेरिएंट को केवल 12GB रैम व 256GB स्टोरेज में उतारा गया है और इसकी कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गयी है, जिसके बाद फोन को 44,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन के सभी वेरिएंट नई कीमत के साथ बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं।

iQOO 3 specifications

इसमें 6.44-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले है और फोन में Snapdragon 865 SoC का इस्तेमाल किया गया है । फोन iQOO UI 1.0 बेस्ड Android 10 पर काम करता है। ग्राहक फोन को Volcano Orange, Quantum Silver और Tornado Black कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

Wifi Tricks: बिना Password बताए दूसरों को शेयर करें WiFi, फॉलो करें ये स्टेप्स

फोटोग्राफी के लिए iQOO 3 के रियर में चार कैमरा मौजूद है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जो 20x डिजीटल जूम के साथ है। वहीं तीसरा 13-मेगापिक्सल का वाइल्ड एंगल लेंस और चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,440mAh की दमदार बैटरी है जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.