गैजेट

Google Pixel 5 और 4a 5G हुए लांच, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स में अंतर

Google pixel 5 की कीमत 699 डॉलर यानी लगभग 51,413 रुपये रखी है
Google Pixel 4a 5G की शुरुआती कीमत 499 डॉलर यानी करीब 37,000 रुपये है

 

Oct 01, 2020 / 11:00 am

Vivhav Shukla

Google Pixel 4a 5G

नई दिल्ली: गूगल (Google) ने अपने दो स्मार्टफोन Google pixel 5 और Google Pixel 4a 5G को ग्वोबल मार्केट में लांच कर दिया है। इन फोन की बिक्री ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, जापान, ताईवान, ब्रिटेन और अमेरिका में ही होगी। कंपनी इन्हें भारत में लांच नहीं कर रही है।

गूगल ने Zomato और Swiggy को भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला ?

कैसा है Google pixel 5 ?

Google pixel 5 पिछले साल लॉन्च हुए गूगल पिक्सल 4 का अपग्रेडेड वर्जन है। ये पूरी तरह से वाटर रेसिस्टेंट है इसके साथ ही इसमें 8 जीबी रैम दिया गया है। गूगल ने pixel 5 की कीमत 699 डॉलर यानी 51,413 रुपये के रखी है। pixel 5 में पंच-होल डिस्प्ले के साथ दमदार कैमरे का सपोर्ट मिला है।

इसके साथ ही फोन में 6 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। रिफ्रेश रेट भी 90Hz का दिया गया है।

कैमरे के बात करें तो इसमें पंचहोल कैमरा दिया गया है। साथ ये गूगल का पहला ऐसा फोन है जिसमें एज टू एज डिस्प्ले दिया है। फोन में 5 जी का भी सपोर्ट है। बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 4080mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

WhatsApp ला रहा नया और शानदार फीचर, यूजर्स को मिलेगा ये फायदा

कैसा है Pixel 4a 5G ?

अब बात करतें हैं गूगल के दूसरे फोन यानी Pixel 4a 5G की। कंपनी ने इस फोन की कामत $499 यानी करीब 37,000 रुपये रखी है। ये एंड्रॉयड 11 का सपोर्ट पर काम करता है।

इसके साथ ही फोन में 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले की क्वालिटी ओएलईडी है और इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में प्रोसेसर क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765G है, जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज के साथ मिलता है।

Pixel 4a 5G में डुअल रियर कैमरा है, प्राइमरी कैमरा 12.2 मेगापिक्सल का और दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं इसमें 3885mAh की बैटरी दी गई है, हालांकि इस फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है।

Home / Gadgets / Google Pixel 5 और 4a 5G हुए लांच, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स में अंतर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.