10,000 से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

Best Smartphone खरीदने से पहले देखें लिस्ट
पावर के लिए 5,000mAh की मिलेगी दमदार बैटरी
स्पीड के लिए Qualcomm Snapdragon 439 SoC का इस्तेमाल

<p>Best Smartphone Under Rs 10,000, Check List</p>

नई दिल्ली: अक्सर Smartphone खरीदते समय सोचते हैं कि हैंडसेट में दमदार रैम और स्टोरेज हो, जिससे की फोन को हैंग होने से बचाया जा सके। चलिए आज हम आपको Realme , रेडमी, Vivo, Nokia और Moto के कुछ ऐसे ही हैडसेट्स के बारे में बताएंगे, जिसमें 4 जीबी तक रैम व 64 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं।

Realme C11

इस स्मार्टफोन को भारत में कल यानी 22 जुलाई को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्लस का सपोर्ट दिया गया है। फोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और फोन एंड्रॉयड 10 पर करेगा। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसके जरुरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गयी है। फोन के बैक में डुअल कैमरा है। इसमें 13 मेगापिक्सल का लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वही फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन ड्यूल-सिम सपॉर्ट करता है।

Vivo U10

स्मार्टफोन में 6.35 इंच का एचडी प्लस हैलो फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (720×1544) पिक्सल, एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89% का है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। फोन में क्वॉल-कोम स्नैपड्रैगन 665 AIE प्रोसेसर दिया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। ग्राहक फोन को इलेक्ट्रिक ब्लू और थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन पर खरीद सकते हैं। हैंडसेट के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,990 रुपये, 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज को 9,990 में बेचा जा रहा है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

Redmi 8A Dual

इस स्मार्टफोन के 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है। फोन को Sea Blue, Sky White और Midnight Gray कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन में 6.22-inch HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो waterdrop-style notch के साथ आता है और सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन है। फोन की स्पीड के लिए Qualcomm Snapdragon 439 SoC का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी है। वहीं फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

OnePlus Nord आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

Nokia 6.1

नोकिया के इस हैंडसेट के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। नोकिया 6.1 में 5.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 16 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी दी गयी है।

Moto G6

इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये है और इसमें 5.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में 1.8GHz का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन में डुअल सिम को सपोर्ट करता है और फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 12 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी दी गयी है जो टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.