Asus ROG Phone 2 प्री-ऑर्डर के लिए हुआ उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स

Asus ROG Phone 2 गेमिंग स्मार्टफोन है
Flipkart पर प्री-ऑर्डर के लिए हुआ उपलब्ध
यह 48MP कैमरा और 6000mAh बैटरी से है लैस

नई दिल्ली: Asus ने हाल ही में अपने लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 2 को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को पहली बार सेल के लिए 30 सितंबर को उपलब्ध कराया गया था। लेकिन सेल के दौरान यह जल्द ही सोल्ड आउट हो गया। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर प्री-ऑर्डर के लिए शाम 4 बजे से उपल्बध करा दिया गया है।

Asus ROG Phone 2 कीमत और ऑफर्स

भारत में Asus ROG 2 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये है और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 59,999 रुपये खर्च करने होंगे। फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने के दौरान अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से या एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Asus ROG Phone 2 स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.59-इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED display है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2340) पिक्स्ल है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फोन में Gorilla Glass 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.9GHz है। फोन एंड्रॉइड पाई बेस्ड ROG UI पर ऑपरेट करता है।

Asus ROG Phone 2 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा वाइड एंगल 13 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई 802.11a/b/g/n/ac, WiFi-Direct, NFC, 3.5mm हैडफोन जैक, USB Type-C पोर्ट और Bluetooth 5.0. दिया गया है।। अन्य फीचर की बात करें तो फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक भी मौजूद है। पावर के लिए हैंडसेट 6000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.