मोबाइल

18 जीबी रैम और AirTrigger 5 जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Asus ROG Phone 5 गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज

इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन ROG Phone 5, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं।
गेमिंग के लिए इस सीरीज में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

नई दिल्लीMar 11, 2021 / 11:30 am

Mahendra Yadav

Asus Rog Phone 5

ताइवान की कंपनी Asus को गेमिंग फोन के लिए जाना जाता है। हाल ही Asus ने अपना एक नया गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया है। अब कंपनी ने एक शानदार गेमिंग फोन सीरीज भारत में लॉन्च की है। इस गेमिंग फोन को सीरीज को Asus ने ROG Phone 5 के नाम से बाजार में उतारा है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन ROG Phone 5, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। गेमिंग के लिए इस सीरीज में कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत के बारे में।
Asus ROG Phone 5 सीरीज की कीमत
बात करें Asus के इस गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज की कीमत के बारे में तो इसके ROG Phone 5 के 8GB रैम +128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 49,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट यानी 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 57,999 रुपए रखी गई है। इस सीरीज के दूसरे फोन ROG Phone 5 Pro के 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 69,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के तीसरे स्मार्टाफोन Asus ROG Phone 5 Ultimate के 18GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 79,999 रुपए रखी गई है।
ROG Phone 5 के फीचर्स
Asus ROG Phone 5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,448 पिक्सल है। इसकी डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन लेटेस्ट AirTrigger 5 कंट्रोल मेथेड के साथ आया है।
ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate
ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate के ज्यादातर स्पेसिफिकेशंस ROG Phone 5 के जैसे ही हैं। ROG Phone 5 Pro स्मार्टफोन में 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें ROG विजन कलर PMOLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं, ROG Phone 5 Ultimate में ROG विजन मोनोक्रोम PMOLED डिस्प्ले मिलेगी। इस मॉडल में 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है।
यह भी पढें— जानिए कैसे हैं Asus के नए गेमिंग लैपटॉप TUF Dash F15 के फीचर्स

गेमिंग के लिए दिए ये फीचर्स
Asus ROG Phone 5 एक गेमिंग फोन सीरीज है इसलिए इसमें ROG Phone 3 की तरह AirTrigger 5, डुअल फ्रंट-फायरिंग स्पीकर्स, मल्टी-एंटीना वाई-फाई और क्वॉड-माइक नॉयस कैंसलिंग सिस्टम जैसे गेमिंग फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इस स्मार्टफोन सीरीज में अल्ट्रासोनिक बटन भी दिए गए हैं। इसके अलावा इनके बैक कवर पर दो एक्स्ट्रा कैपेसिटिव एरिया दिया गया है।
यह भी पढ़ें— Lenovo लॉन्च करेगा गेमिंग फोन Legion Pro 2, मिलेंगे पॉवरफुल फीचर्स

कैमरा सेटअप
बात करें Asus ROG Phone 5 के कैमरा सेटअप की तो इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा जो एफ/1.8 अपर्चर 64 मेगापिक्सल आईएमएक्स 686 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स
इसके कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Home / Gadgets / Mobile / 18 जीबी रैम और AirTrigger 5 जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Asus ROG Phone 5 गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.