विश्‍व की अन्‍य खबरें

यमन: सेना और हौती विद्रोहियों में झड़प, 23 की मौत

HIGHLIGHTS

बंदरगाह शहर के दक्षिणी हिस्से के अल-दुरहिमी जिले के मुक्त क्षेत्रों में सेना के ठिकानों पर विद्रोहियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की।

नई दिल्लीJan 19, 2021 / 03:55 pm

Anil Kumar

Yemen Army Killed 23 Houthi Rebelians

सना। यमन में कई सालों से गृह युद्ध ( Civil War ) चल रहा है और सरकार के खिलाफ हौती विद्रोही लगातार युद्ध छेड़े हुए है। अब यमन के होदिदाह शहर में यमनी सेना और हौती मिलिशिया के बीच हिंसक झड़प में कम से कम 23 लड़ाकों की मौत हो गई।

सैन्य सूत्रों के हवाले से स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि बंदरगाह शहर के दक्षिणी हिस्से के अल-दुरहिमी जिले के मुक्त क्षेत्रों में सेना के ठिकानों पर विद्रोहियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की। इस दौरान दोनों पक्षों में झड़प हुई। इस झड़प में सेना ने कार्रवाई करते हुए करीब 21 विद्रोहियों को मार गिराया और उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया।

2020 में खतरों से जूझता रहा सऊदी, हूती विद्रोहियों ने सीमावर्ती शहरों में दागीं 75 बैलिस्टिक मिसाइलें

इस दौरान दो सैनिक भी मारे गए। बता दें कि बंदरगाह शहर का एक हिस्सा हौतियों के नियंत्रण में है, जबकि सरकारी बल ने दक्षिणी और पूर्वी बाहरी इलाके में बढ़त बनाई है।

Home / world / Miscellenous World / यमन: सेना और हौती विद्रोहियों में झड़प, 23 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.