America: कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष होंगे भारतीय मूल के विवेक मूर्ति

Highlights

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद जो बाइडन ने बड़ा फैसला लिया है।
अमरीका में कोरोना वायरस से 2,36,000 लोगों की जान जा चुकी है।

<p>भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक विवेक मूर्ति।</p>
वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद जो बाइडन ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक विवेक मूर्ति को कोविड-19 सलाहकार बोर्ड के तीन सदस्यों में से एक चुना है। यह बोर्ड महामारी से निपटने में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को सलाह देगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से अब तक अमरीका में 2,36,000 लोगों की जान जा चुकी है।
चीन और रूस ने बिडेन को बधाई देने से किया इनकार, कहा- अंतिम फैसले का करेंगे इंतजार

गौरतलब है कि डॉ.मूर्ति पूर्व में अमरीका के ‘सर्जन जनरल’ भी रहे हैं। वे बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सलाह देने वाले अग्रणी जनस्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम का नेतृत्व करेंगे। अमरीका इस समय दुनिया में कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक झूझने वाले देशों में शुमार करता है। बाइडन के अनुसार कोरोना वायरस महामारी से निपटना उनके प्रशासन के समक्ष सबसे अधिक अहम लड़ाइयों में से एक है। मूर्ति अमरीका के 19वें ‘सर्जन जनरल’ थे। उन्होंने 2014 से 2017 तक इस पद पर अपनी सेवाएं दी हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.