विश्‍व की अन्‍य खबरें

अमरीका ने पत्रकार को हिरासत में लिया, तेहरान में हुआ विरोध प्रदर्शन

इस महिला पत्रकार को एफबीआई ने मिसौरी के सेंट लुईस में हवाईअड्डे पर 13 जनवरी को हिरासत में लिया था।

नई दिल्लीJan 21, 2019 / 12:00 am

Navyavesh Navrahi

अमरीका ने पत्रकार को हिरासत में लिया, तेहरान में हुआ विरोद प्रदर्शन

ईरानी मूल की एक अमरीकी पत्रकार को वाशिंगटन में हिरासत में लिया गया था। इसके खिलाफ ईरान के नागरिकों ने रविवार को स्विस दूतावास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने ‘मर्जीह हाशेमी को रिहा करो’ के नारे लगाए और मांग की कि अमरीकी प्रशासन पत्रकार को तत्काल रिहा करे। हाशेमी ईरान के प्रेस टीवी के लिए काम करती हैं।
हाशेमी कई साल तक ईरान में रही हैं और उन्हें संघीय जांच ब्यूरो एफबीआई ने मिसौरी के सेंट लुईस में हवाईअड्डे पर 13 जनवरी को हिरासत में लिया था।

एक संघीय अमरीकी अदालत के आदेश में शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की गई कि उन्हें एक ‘मटीरियल विटनेस’ वारंट पर गिरफ्तार किया गया है और वह किसी अपराध की आरोपी नहीं हैं।
ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जारिफ ने हाशेमी की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया है। बता दें, ईरान और अमरीका के बीच 1979 में कूटनीतिक रिश्ते खत्म होने के बाद वाशिंगटन ने तेहरान में अपने हितों की हिफाजत की जिम्मेदारी स्विटजरलैंड को सौंप दी है।

Home / world / Miscellenous World / अमरीका ने पत्रकार को हिरासत में लिया, तेहरान में हुआ विरोध प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.