विश्‍व की अन्‍य खबरें

LAC पर तनाव के बीच रूस में SCO की बैठक में शामिल होने पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

Highlights

जयशंकर मास्को (Moscow) में एससीओ (SCO) के विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) की बैठक में उपस्थित होंगे।
आठ सदस्यीय एससीओ के सदस्य देशों में भारत और चीन भी शामिल हैं।

नई दिल्लीSep 09, 2020 / 08:21 am

Mohit Saxena

विदेश मंत्री एस जयशंकर।

मास्को। विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने मंगलवार को रूस पहुंच गए। वे चार दिनों के दौरे पर हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के रूस जाने के कुछ दिनों बाद ही वे यहां पर पहुंच गए हैं। राजनाथ रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए यहां पहुंच गए थे। आठ सदस्यीय एससीओ के सदस्य देशों में भारत और चीन भी शामिल हैं।
द्विपक्षीय बैठक की उम्मीद है

जयशंकर मास्को में एससीओ के विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) की बैठक में उपस्थित होंगे। यह परिषद की तीसरी बैठक होगी। इसमें भारत पूर्ण सदस्य के तौर पर शामिल होगा। एससीओ बैठक से अलग विदेश मंत्री के अपनी चीनी समकक्ष वांग यी के साथ गुरुवार को द्विपक्षीय बैठक की उम्मीद है। पूर्वी लद्दाख में भारत व चीन के बीच तनाव को लेकर यह खास बैठक होगी।
सीमा पर स्थिति ठीक नहीं: जयशंकर

रूस जाने से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि चीन के साथ सीमा पर पर स्थिति को पड़ोसी देश के साथ संपूर्ण रिश्तों की स्थिति से अलग करके नहीं देखा जा सकता। विदेश मंत्री ने पूर्वी लद्दाख के बने हालात को ‘बहुत गंभीर’ श्रेणी में बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में दोनों पक्षों पर ‘ गहन विचार-विमर्श’ की आवश्यकता है।
चीनी सेना को पीछे हटना होगा

शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष जनरल वेई फेंगही से करीब दो घंटे की मुलाकात की। इस दौरान राजनाथ सिंह से टो टूक कहा कि वह सीमा पर शांति कायम रखने के लिए चीनी सेना को पीछे हटना होगा। गौरतलब है कि बीते दो माह से एलएसी पर तनाव बरकरार है। गलवान के बाद हाल ही में पेंगाग शो पर चीन और भारतीय सेना के बीच संघर्ष देखने को मिला। रूस जाने के दौरान जयशंकर मंगलवार को तेहरान में भी रूके। यहां ईरानी समकक्ष जवाद जरीफ के साथ उनकी खास वार्ता हुई।
भारत के साथ वार्ता को खास बताया

उन्होंने ट्वीट कर अपनी इस मुलाकात को सार्थक बताया। ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। क्षेत्रीय घटनाक्रमों का जायजा लिया गया। जयशंकर ने बेहतरीन मेहमानवाजी पर आभार प्रकट किया। ईरानी विदेश मंत्रालय ने भी भारत के साथ वार्ता को खास बताया है।
जानकारी के अनुसार दोनों विदेश मंत्रियों के बीच चाहबहार बंदरगाह परियोजना और खाड़ी क्षेत्र के हालात पर चर्चा हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी गत शनिवार को रूस से स्वदेश लौटते समय तेहरान में रुके थे। उन्होंने ईरानी समकक्ष ब्रिगेडियर जनरल आमिर हातमी से खास बातचीत की।

Home / world / Miscellenous World / LAC पर तनाव के बीच रूस में SCO की बैठक में शामिल होने पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.