प्रिंस हैरी ने शाही परिवार से अलग होने पर जताया दुख, कहा- इसके अलावा कोई विकल्प नहीं था

प्रिंस हैरी ( Prince Harry ) ने कहा- मैंने जो पीछे हटने का निर्णय लिया है, उसे मैंने हल्के में नहीं लिया’
‘इंग्लैंड मेरा घर है और इसे मैं प्यार करता हूं’: प्रिंस हैरी

<p>Prince Harry and Meghan Markle</p>

लंदन। इंग्लैंड के प्रिंस हैरी ( Prince Harry ) ने कहा है कि उनके पास ब्रिटेन के शाही परिवार ( Britain Royal Family ) के सदस्य के दर्जे से पीछे हटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। एक चैरिटी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैरी ने कहा, ‘पत्नी (मेगन मर्केल) और खुद के लिए मैंने जो पीछे हटने का निर्णय लिया है, उसे मैंने हल्के में नहीं लिया है।’

मैं और मेगन दूर नहीं जा रहे: प्रिंस हैरी

प्रिंस हैरी ने आगे कहा, ‘वर्षो की चुनौतियों के बाद महीनों तक बातचीत हुई। मैं जानता हूं कि मुझे हमेशा यह सही नहीं लगा, लेकिन जहां तक इन सारी चीजों का सवाल है, वाकई में इसके अलावा कोई विकल्प नहीं था।’ ड्यूक ऑफ ससेक्स ने इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि वह और मेगन दूर नहीं जा रहे हैं।

प्रिंस हैरी और मेगन ने शाही परिवार से दूरी बनाई, कहा-जीवन का नया अध्याय शुरू करेंगे

‘इंग्लैंड मेरा घर है और इसे मैं प्यार करता हूं’

प्रिंस हैरी ने कहा, ‘इंग्लैंड मेरा घर है और इसे मैं प्यार करता हूं, जो कभी नहीं बदलेगा।’ अपने और अपनी पत्नी के शाही परिवार से अलग होने की घोषणा के बाद हैरी ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर बयान दिया है और वे अब औपचारिक रूप से रानी के प्रतिनिधि नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा, ‘आपने जिन सारी बातों को पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान सुना है और शायद पढ़ा है, मैं सिर्फ उसकी कल्पना भर कर सकता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैं आपको खुद सच बताना चाहता हूं, एक राजकुमार के तौर पर नहीं, बल्कि हैरी के तौर पर।’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.