विश्‍व की अन्‍य खबरें

रेप की ये 8 तस्‍वीरें, आपको कर देंगी सोचने पर मजबूर

9 Photos
Published: January 05, 2018 02:54:32 pm
1/9

इस शक्तिशाली तस्वीर श्रृंखला में फोटोग्राफर बलात्कार के लिए लड़कियों को ही दोषी ठहरा रहा है। समाज की इसी सोच पर चोट करने के लिए फोटोग्राफर याना मजरकेविच Yana Mazurkevich ने यौन उत्पीड़न पर एक फोटो सीरीज शूट की है।

2/9

1- मेरी स्कर्ट बहुत छोटी थी

छोटे कपड़े रेप को आमंत्रण नहीं देते। रेप तो उनका भी होता है जो पूरा शरीर ढककर रखते हैं।

3/9

2- मुझे अपनी ड्रिंक नीचे नहीं रखनी चाहिए थी

अगर कोई तुम्हारे पेय में कुछ मिलाता है तो इसके लिए तुम जिम्मेदार नहीं हो।

4/9

3- मुझे पता होना चाहिए था कि ऐसा कुछ हो सकता है

तुम्हें सोचना भी क्यों चाहिए कि तुम्हारा रेप हो जाएगा?

 

5/9

4- मुझे अकेले नहीं घूमना चाहिए था

समाज में सभी को निडर होकर चलने के पूरी आजादी होनी चाहिए।

6/9

5- मैं शायद ज्यादा फ्रेंडली हो रही थी

हंसकर बातें करने का मतलब ये जरा भी नहीं कि इसमें लड़की की रजामंदी है।

7/9

6- मैं अपने बॉयफ्रेंड को ना नहीं कह सकती

हां कहने का ये मतलब नहीं कि उसे रेप करने की आजादी मिल गई।

8/9

7- मुझे पता होना चाहिए था कि खुद को कैसे बचाना चाहिए

क्या हम उस समाज में रह रहे हैं जहां लड़कियों को सिर्फ ये सिखाया जाता है कि बलात्कार से खुद को कैसे बचाना है?

9/9

8- मेरी ही गलती थी, मैंने शराब पी थी

शराब पीने का ये मतलब नहीं कि किसी और को बलात्कार करने के लिए छूट मिल गई हो. इसके लिए जिम्मेदार रेप करने वाले हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.