इंटरपोल के नए चीफ बने उत्तर कोरिया के किम जॉग यैंग

रूसी प्रतिद्वंद्वी को हराकर इस पद तक पहुंचे, विश्वभर के नेता इंटरपोल चीफ की नियुक्ति के लिए सोमवार से जुटे थे

<p>इंटरपोल के नए चीफ बने उत्तर कोरिया के किम जॉग यैंग</p>
 
दुबई। इंटरपोल ने बुधवार को अपना नया चीफ चुन लिया है। साउथ कोरिया के किम जॉग यैंग को इस पद के लिए चुना गया है। वे रूस के प्रतिद्वंद्वी को हराकर इस पद तक पहुंचे। गौरतलब है कि दुबई में सोमवार को विश्वभर के नेता इंटरपोल चीफ की नियुक्ति के लिए जुटे थे। यह नियुक्ति मौजूदा चीफ मेंग होंगवी को चीन में हिरासत में ले लिए जाने के बाद हो रही है। वह हिरासत में लिए जाने से पहले सितंबर में चीन दौरे पर लापता हो गए थे। बाद में यह बात सामने आई कि सालों तक कम्युनिस्ट पार्टी के करीबी रहे मेंग को भ्रष्टाचार संबंधी मामले में हिरासत में लिया गया है।
लापता होने के बाद संपर्क नहीं

पूर्व इंटरपोल चीफ मेंग होंगवेई एक चीनी नागरिक हैं और इंटरपोल के चीफ हैं। इंटरपोल का हेडक्वार्टर फ्रांस के लियोन में है। मेंग होंगवेई अपनी पत्नी ग्रेस के साथ लियोन में ही रहते हैं। ग्रेस के अनुसार उनके पति चीन में अपने गृहनगर की यात्रा पर गए थे जिसके बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ है। इसी के साथ उन्होंने खतरे की आशंका का जिक्र करते हुए कहा कि 25 सितंबर को होंगवेई ने उन्हें वॉट्सऐप पर चाकू का इमोजी भेजा था। जो कि उनके अनुसार किसी खतरे के लिए उन्हें आगाह करने का इशारा था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.